Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तरीय किल कोरोना सर्वे दल घर घर देगा दस्तक

 


अनूपपुर (ब्यूरो) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तरीय किल कोरोना सर्वे दल गठित कर घर-घर जाकर लक्षण एवं बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने व लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मॉनिटरिंग अनुसार मेडिकल किट का प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन को कोरेनटाइन, आइसोलेशन केंद्र के रूप में तैयार कर बिजली पानी अन्य आवश्यक सुविधा तथा खाने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमित
कंट्रोल रूम स्थापित 

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित प्रथम तल पर जिला आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका फोन नंबर 1075 है।

Post a Comment

0 Comments