Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख प्रशासनिक अधिकारी मैदानी भ्रमण कर लोगों को कर रहे जागरूक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख नागरिकों को कोविड-19 व्यवहार के पालन कराने प्रशासन के अधिकारी अब मैदानी क्षेत्र में उतर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं जनपद सीईओ जैतहरी  सतीश तिवारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिहाज से ग्राम पंचायत पपरौडी एवं वेंकटनगर का भ्रमण कर नागरिकों एवं दुकानदारों को मास्क लगाए रखने की अपील की। इस दौरान रोको टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क ना लगाने वाले नागरिकों और दुकानदारों को समझाइश दी तथा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखकर सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। सभी व्यापारियों से स्वयं मास्क लगाने एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के सामान न देने का आग्रह भी किया गया।
         मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी  सतीश कुमार तिवारी ने भ्रमण के दौरान वैक्सीन केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीन लगवा चुके 15 से 18 वर्ष के बच्चों से ब्रांड एम्बेसडर बन दूसरों को प्रेरित करने  एवं सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, नियमित मास्क लगाने, हेंड सेनेटाइज और सामाजिक दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी।
          श्री तिवारी ने कहीं भी सामूहिक गतिविधियों से दूर रहने की भी अपील की ताकि संक्रमण के खतरे से अपना और परिजनों का बचाव किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments