(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना महामारी के संक्रमण की अफवाहों का लाभ उठाते हुए अनूपपुर जिले में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, खाद्य पदार्थ एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की प्राप्त हो रही शिकायत पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले में आम जनों को निर्धारित मूल्य पर खाद्य एवं अन्य आवश्यक उपयोगी सामग्रियां उपलब्ध हों, इस हेतु जमाखोरों के विरुद्ध राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर जमाखोरों और सामग्रियों का अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों व व्यवसायियों के विरुद्ध त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री मीना ने जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के जमाखोरी व वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर विक्रय के नियंत्रण हेतु प्रभावी छापामार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त दल गठित कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में जिले अंतर्गत आमजन को आवश्यक वस्तुएं निर्धारित मूल्य व समय पर उपलब्ध होने में किसी तरह की कठिनाई न हो।
0 Comments