(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) स्वामी विवेकानंद जी का सम्पूर्ण जीवन चरित्र प्रेरणादायी है। उनके द्वारा दिए गए विचार हमेशा प्रेरणा पुंज के रूप में लोगों को सच्ची राह में चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। स्वामी विवेकानंद सर्वमान्य व्यक्तित्व के धनी हैं जिनका विचार सर्व समावेशी रहेगा। यह उनके जीवन से परिलक्षित होता है। मां भारती की अनेक संतानें अवतरित हुईं हैं। हम सबको गौरव करना चाहिए कि हमने भारत में जन्म लिया है। सभी को पवित्र कार्यों में लगकर अपने जीवन को सार्थकता देना चाहिए। उक्ताशय के विचार आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, वरिष्ठ चिंतक व विचारक राकेश द्विवेदी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी,वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी,एस.एन. पाण्डेय, विवेक बियानी,न्यामुद्दीन अली,हरिशंकर वर्मा, नितेश जी, राजेन्द्र तिवारी,जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी, बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, वरिष्ठ चिंतक व विचारक राकेश द्विवेदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जान जोखिम में डालकर अनेक लोगों ने सेवा कार्य को अंजाम दिया है, जो प्रेरणास्पद एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों से उनके जीवन चरित्र का अध्ययन कर प्रेरणा प्राप्त कर समाजोपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा को अपने जीवन चरित्र में उतारकर समाजोपयगी कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं से समाज को बड़ी आशाएं हैं।इस अवसर पर कोतमा के मो. नजीर खान ने स्वामी विवेकानंद जी एकाग्रता, साहस व ईमानदारी, सच्चाई विषयों पर अपने विचार रखे। केशव माधव संस्थान के दिलीप शर्मा ने प्रेरक गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, वरिष्ठ चिंतक व विचारक राकेश द्विवेदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जान जोखिम में डालकर अनेक लोगों ने सेवा कार्य को अंजाम दिया है, जो प्रेरणास्पद एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों से उनके जीवन चरित्र का अध्ययन कर प्रेरणा प्राप्त कर समाजोपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा को अपने जीवन चरित्र में उतारकर समाजोपयगी कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं से समाज को बड़ी आशाएं हैं।इस अवसर पर कोतमा के मो. नजीर खान ने स्वामी विवेकानंद जी एकाग्रता, साहस व ईमानदारी, सच्चाई विषयों पर अपने विचार रखे। केशव माधव संस्थान के दिलीप शर्मा ने प्रेरक गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।
सम्मानित किए गए
कोरोना वालंटियर्स
कोरोना वालंटियर्स
स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला में कोविड संक्रमण महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजेन्द्र जायसवाल, धीरेन्द्र द्विवेदी, संजय चौधरी, प्रवीण सिंह, मोहनलाल पटेल, रोशनी सोनी, संतराम नापित, ओमवती यादव, विवेक शर्मा आदि को प्रशस्ति पत्र एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
0 Comments