Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविन पोर्टल पर शुरू हुआ बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन कलेक्टर सुश्री मीना ने की अपील

 
 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा है कि नव वर्ष नव सौगात के तहत एक जनवरी से जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने सभी पात्र बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
                     जिले में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। एक जनवरी से कोविन एप, कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले हुआ है, वे रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।

75 टीकाकरण केंद्र में
कल से पात्र बच्चों का 
होगा कोविड वैक्सीनेशन
   
जिले के 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को कोविड-19 के तहत टीकाकृत करने  3 जनवरी 2022 के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 75 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत 18 जैतहरी विकासखंड अंतर्गत 22 कोतमा विकासखंड अंतर्गत 15 पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत 20 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं 3 जनवरी को आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के लिए 15 से 18 वर्ष के जिले के 17139 बच्चों को लक्षित किया गया जिले के निजी एवं शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 18 वर्ष उम्र के 39918 विद्यार्थी नामांकित है।

Post a Comment

0 Comments