Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव का सर्वांगीण विकास करने में कभी पीछे नहीं हटूंगा- बिसाहूलाल सिंह

 

नव वर्ष में पुल लोकार्पण,
भूमि पूजन कार्य. में हुए शामिल
 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विकास मेरी शुरू से ही सोच रही और इससे में कभी पीछे नहीं हटा।विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव का सर्वांगीण विकास मेरा सपना है जिसे साकार करने में धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी।
           

उक्त आशय के सारगर्भित विचार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नए साल में अधिकतर लोग बाहर जाते हैं कोई मुंबई जाता है, कोई गोवा जाता है, कोई कश्मीर जाता है लेकिन मैंने सोचा कि मेरा कश्मीर मेरे गरीब भाई बहन है मैं उनके बीच में जाऊंगा और आज साल का पहला दिन है कल 2021 था आज 2022 है मैं नए साल के पहले दिन आप

सबके बीच में हूं आप सब को अपने बीच पाकर मैं काफी खुश हूं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आज कोई चुनाव का टाइम नहीं है आप लोगों ने पूरी आशा और विश्वास के साथ मुझे जिताया मैं विधायक बना फिर मंत्री बना यह सब आप लोगों का आशीर्वाद है।आप लोगों ने मेरे से जो मांगे की हैं एक संस्कृति मंच एवं स्व सहायता भवन उन्होंने कहा इसी वर्ष यह दोनों आप लोगों को मिल जाएगा।प्रदेश के अंदर अनूपपुर जिला ऐतिहासिक जिला बने ऐसी मेरी कल्पना और सोच है कि अनूपपुर जिले का नाम प्रदेश में रोशन हो।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एक गांव से दूसरे गांव में जाने पर बैन लग गया था लोगों को भूखों मरने की स्थिति आ गई थी।मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी ने कहा कि आप खाद्य मंत्री हो ऐसी व्यवस्था करो कि कोई भी भूखा ना मरे।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 5 माह का राशन गांव वालों को एक साथ दिया गया।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार गरीबों की सरकार है।आज सरकार धान 19.40 रुपए में खरीद रही है और चावल 1 रुपए किलो में दे रही है 20 में खरीद रही है 1 में दे रही है।यह सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने कहा कि डोंगरा टोला में 400 लोगों को राशन मिल रहा है।100 आदमी जिनके घर नहीं है खपरैल मकान में रह रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने कहा है कि 2024 तक कोई भी गरीब कच्चे खपरैल मकान में नहीं रहेगा सभी को पक्का मकान बना कर दे दिया जाएगा।अभी महिलाएं गांव-गांव में हैंडपंप से पानी ला रही हैं 2 वर्ष के अंदर घर-घर टोटी नल की व्यवस्था कर दी जाएगी नलों से घर पर ही पानी मिलेगा।उन्होंने कहा की ऐसी सरकार कहां मिलेगी जो फ्री में पानी ,फ्री में घर, फ्री में राशन दे रही है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि  जब पहली बार 1980 में वे विधायक बना तो विधानसभा क्षेत्र का नक्शा कुछ और था लेकिन आज कुछ और है।तमाम पुल, पुलिया का निर्माण के साथ ही सड़कों का विस्तार, गांव-गांव की सड़कों को प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से एवं अन्य माध्यम से जोड़ा गया।जहां बारिश में लोग एक गांव से दूसरे गांव में आ जा नहीं सकते थे वहां पुल पुलिया का निर्माण, सड़कों का निर्माण कराया गया। कीचड़ से मुक्ति दिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। आज विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण है।बिजली भी पहुंचाई गई ,कुछ कुछ दूरी पर स्कूलों का निर्माण ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी कराया गया।जिससे गांव के लोग छोटी-छोटी बातों के लिए शहर के चक्कर नहीं काटे यह व्यवस्था की गई।इसके साथ ही ग्रामीणों के घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से की गई। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा उसके अनाज की व्यवस्था सरकार कर रही है।आज शहरों की तरह गांव भी सुसज्जित हो रहे हैं वहां भी हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की सोच हमेशा गांव के विकास की रही है और उस दिशा में सरकार कार्य भी कर रही है।आने वाले समय में गांव का तेजी से विकास किया जाएगा और जहां आवश्यकता होगी वहां गांवों को मिलाकर नगर परिषद का निर्माण कराया जाएगा जिससे और तेजी से विकास की अवधारणा मजबूत होगी।
जिले के विकास में सतत प्रयत्नशील अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह नित्य नई सौगात के तहत नववर्ष के प्रथम दिवस अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरा टोला के ग्राम संगमा में विधायक निधि 14.88 लाख की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर  कमलेश पुरी, सीईओ जनपद जैतहरी सतीश तिवारी, ग्राम पंचायत डोगराटोला की प्रधान श्रीमती नागमतिया बाई, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल पटेल, फुक्कू सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
              खाद्य मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पंचायत डोंगराटोला के ग्राम तुममीवर में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक शाला बाउंड्री वाल कार्य लागत 4.81 लाख का तथा आदिवासी बस्ती विकास मद से स्वीकृत पीसीसी मार्ग लागत राशि 10.10 लाख का तथा ग्राम पंचायत डोंगराटोला के ग्राम अमिलिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत हॉट बाजार शेड लागत 15 लाख का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उमरिहां टोला में खनिज प्रतिष्ठान मद से नवीन पुल का भूमि पूजन 14.96 लाख की लागत से किया।सभी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम संगमा में पुल के निर्माण से ग्रामीण प्रसन्न चित्त दिखे ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व की हमारी मांग को खाद्य मंत्री जी ने नव वर्ष के प्रथम दिवस सौगात देकर पूर्ण किया है, ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रति तथा खाद्य मंत्री जी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी की सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए जन समस्याओं के निराकरण तथा विकास के कार्यों को सतत जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के 
दौरान मंत्री बिसाहूलाल 
सिंह ने सुनी जन समस्याएं

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री तथा अनूपपुर विधानसभा
क्षेत्र के विधायक

बिसाहूलाल सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर जहां लोगों को विकास की सौगातें दी वही वह जनता की समस्याओं से रूबरू हुए ग्रामीणों ने अपने आवेदन मंत्री जी को दिए जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए

जनसमस्याओं के त्वरित निदान के तहत मौके पर ही अधिकारियों को जनता से प्राप्त आवेदनों को निराकरण करने आवेदन सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments