(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत वर्षाकाल माह जुलाई 2021 में अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग(किरर घाटी) अत्यन्त क्षतिग्रस्त हाने से उक्त मार्ग से आवागमन पूर्णतः अवरूद्ध हो गया था।उक्त मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप वैकल्पिक मार्ग के रूप से अमरकंटक आने-जाने वाले वाहन, व्यक्ति जैतहरी-बैहार मार्ग होकर आवागमन करते थे। संभागीय प्रबन्धक, म.प्र.सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने पत्र क्रमांक-1771/विविध/ शहडोल/2021 दिनांक 13/12/2021 में प्रतिवेदित किया गया है
कि वर्तमान समय में अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग (किररघाटी) का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दिनांक 16/12/2021 से उक्त मार्ग में यातायात सामान्य किये जाने का अनुरोध किया गया है ।
अतः संभागीय प्रबन्धक, म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के प्रतिवेदन दिनांक 13/12/2021 के आधार पर, अनूपपुर से अमरकंटक मुख्य मार्ग से आने-जाने के लिए समस्त वाहन जनसामान्य के लिए यातायात सामान्य करते हुए आवागमन की अनुमति प्रदान की जाती है।
कि वर्तमान समय में अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग (किररघाटी) का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दिनांक 16/12/2021 से उक्त मार्ग में यातायात सामान्य किये जाने का अनुरोध किया गया है ।
अतः संभागीय प्रबन्धक, म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के प्रतिवेदन दिनांक 13/12/2021 के आधार पर, अनूपपुर से अमरकंटक मुख्य मार्ग से आने-जाने के लिए समस्त वाहन जनसामान्य के लिए यातायात सामान्य करते हुए आवागमन की अनुमति प्रदान की जाती है।
0 Comments