Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डोर टू डोर संपर्क कर वैक्सीनेशन महा अभियान को बना रही सफल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न पंचायतों में लगाई गई है।उसी अनुक्रम में श्रीमती सोनू सिंह राजपूत जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी अनूपपुर की ड्यूटी अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छुल्हा, बम्हनी, छिल्पा में लगाई गई।जहां वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठंड के मौसम में भी सुबह से अपनी जिम्मेदारी वाली पंचायतों में पहुंचकर पूरी तत्परता के साथ डोर टू डोर संपर्क कर वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने का कार्य कर रही है।देखा गया कि दिए गए टारगेट एवं सूची के अनुसार वह घर घर में संपर्क कर बचे हुए लोगों को संपर्क एवं समझाइश देकर वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने का कार्य कर रही हैं।दो दिवसीय 15 एवं 16 दिसंबर 2021 को उन्हें अपने लक्ष्य के अनुसार कार्य करना है जिसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कर रही हैं।सभी हितग्राहियों को वह प्रेरित कर रही हैं और पंचायत के विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों, आजीविका समूह ,शैक्षणिक विशेषज्ञों से संपर्क कर वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने का कार्य अपने स्तर से पूरा कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments