(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनसेवा के उद्देश्य को सदैव क्रियान्वित करने वाले संगठन लायंस क्लब अनूपपुर ने सदैव ही गरीबों का ख्याल रखा और उनके हित में आवश्यकता के अनुरूप कार्य भी किया।इस समय ठंड ने सभी रिकार्ड तोड़ रखे हैं लोग कपकपाती ठंड में काफी परेशान है।लायंस क्लब ने अनूपपुर के सुदूर
गांव अकुआ का चयन किया जहां काफी संख्या में गरीबों का निवास है।लायंस क्लब अनूपपुर ने विगत 26/12/2021 को कपकपाती ठंड से राहत दिलाने लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष लायन निरुपमा पटेल के नेतृत्व में इस वर्ष भी पूर्व के वर्षों की तरह ही ज़रूरत मंद लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किरर पहाड़ के नीचे बसे सूदूर गांव अकुआ में ज़रूरतमंद परिवार के घरों मे घर घर जा जाकर कम्बल ,स्वेटर, गर्म कपड़े आदि का वितरण किया।कपड़े वितरण के समय उनको एक महिला ऐसी भी मिली जिसकी आयु 103 वर्ष की थी। लायन निरूपमा पटेल के साथ लायन तृप्ति ठाकुर, लायन मुकेश ठाकुर,लायन सरोज बियानी, लायन राजेन्द्र वियानी परिवार सहित,लायन लक्ष्मी गुप्ता, लायन उमेश गुप्ता, लायन चन्द्रकांत पटेल,लायन अशोक शर्मा, लायन अन्नपूर्णा शर्मा, लायन पी.एस.राउत राय, लायन क्रांति सिंह,लायन एम. के. दीक्षित परिवार सहित, लायन दुर्गेन्दसिंह भदौरिया, लायन सरला भदौरिया, लायन, दीपक सोनी, लायन रीतू सोनी, लायन अमरदीप, लायंस क्लब के सदस्य ग्राम अकुआ की प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में एकत्र हुए और वहाँ से टीम बनाकर गाँव में अलग अलग मोहल्ला में जाकर ज़रूरतमंद लोगों को कंबल गरम कपड़े आदि का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में लायन शिवकुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments