Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में निष्पक्षता,पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता रखी जाए। उक्‍ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों तथा जिला अधिकारियों को दिए। 
                                   बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे। 
       कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि अनूपपुर जिले में द्वितीय एवं तृतीय चरण में क्रमश: 28 जनवरी 2022 एवं 16 फरवरी 2022 को निर्वाचन कराए जाएंगे। द्वितीय चरण में विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ तथा तृतीय चरण में विकासखण्ड अनूपपुर, कोतमा एवं जैतहरी में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता में वर्णित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार के अंतर्गत मास्क, सोशल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाईजर का उपयोग निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में ईव्हीएम की बारीकियों को समझा जाए तथा मतदान दलों के कर्मचारियों को समझाया जाए। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को अपने दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।

कोविड वैक्सीनेशन की 
कलेक्टर ने की समीक्षा
 
कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत आगामी 26 दिसम्बर तक जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण कार्य को अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले द्वारा पूरी निष्ठा के साथ सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोविड वैक्सीनेशन के ड्यू लोगों को लक्ष्य अनुसार टीकाकरण किया जाए। उक्‍ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे। 
                   कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में पवित्र नगरी अमरकंटक सहित कम लक्ष्य वाले क्षेत्रों को एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में कर्तव्यबोध के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रख अधिकारी-कर्मचारी सहित आम नागरिकों को कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होने कहा कि सावधानी रखकर टीकाकरण कार्य को लक्ष्य अनुसार पूर्ण करें, ताकि 25 दिसम्बर तक लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।

राशन, मिलावट व 
भू-माफिया के विरुद्ध कार्य. 
के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व, स्वास्थ्य आदि को लंबित शिकायतों के निराकरण करने को कहा। समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली, डेटा परिमार्जन, फौती नामांतरण, भूमि प्रकार आदि के कार्यों का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए मैपिंग कार्य तथा शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने को कहा। बैठक में राशन माफिया, मिलावट माफिया और भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

जपं.जैतहरी के सीईओ 
श्री तिवारी सम्मानित
 
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रकरणों के निराकरण में जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा माह अक्टूबर 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ए+ ग्रेड के साथ प्रथम समूह में प्रदेश स्तर पर प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने पर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी को विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमरांव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। जिसे समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनपद सीईओ श्री तिवारी को भेट करते हुए उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन कार्य में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments