(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अनवरत अनेक विषयो पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्टी एफडीपी वर्कशॉप का आयोजन होता आ रहा है, इसी क्रम में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ए.आई.सी.टी.ई.अटल एफडीपी का सफल आयोजन 6 से 10 दिसंबर तक हुआ है। जिसमें करंट ट्रेंड इन इंजीनियरिंग नैनोमेटेरियल्स, कैरक्टराइजेशन एंड देयर एप्लीकेशन विषय पर होने वाली कार्यशाला में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय व अन्य शोध संस्थानों के विशिष्ट शिक्षकों के साथ-साथ विदेशों से भी शिक्षकों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। समापन दिवस पर पुनः तीन सत्रों में व्याख्यान दिया गया। प्रथम सत्र में प्रो. रमेश अरोरा, जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर जयपुर विश्वविद्यालय से और दूसरे सत्र में प्रो. सुमित सक्सेना, आईआईटी बॉम्बे, तथा तीसरा सत्र डॉ. संजीव श्रीवास्तव , आईआईएससी बैंगलोर ने व्याख्यान दिया।
समापन समारोह के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो. पुरुषोत्तम चक्रवर्ती, वरिष्ठ वैज्ञानिक, साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स व विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो.अवधेश कुमार शुक्ला, प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, (छात्र कल्याण अध्यक्ष), प्रो. नवीन शर्मा थे। अध्यक्षीय उद्वोधन प्रो. दिलीप कुमार डे (विज्ञान संकाय अध्यक्ष) द्वारा दिया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो. आलोक पंड्या, डॉ.अरविंद कुमार, डॉ.राजेश कुमार सहित सभी प्राध्याक उपस्थित रहे। इस अटल एफडीपी के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिव कुमार मिश्र ने सभी प्राध्यापको, शोधकर्ताओं व विश्वविद्यालय के दूसरे विभाग से जुड़े प्राध्यापक एवं विदेशों से जुड़े प्राध्यापकों तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी. सिलुवेनाथन एवं मीडिया में लगातार कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार भौतिक विभाग की तरफ से ज्ञापित किया। डॉ मिश्रा ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के यशश्वी कुलपति आदरणीय प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी का आभार व्यक्त किया जिनके सकरात्मक आशीर्वाद व स्नेह से एक सप्ताह तक निर्वाद रूप से चली इस 'करेंट ट्रेंड इन इंजिनीरिंग नानोमटेरिअल, करैक्टरायजेसन एंड एप्लीकेशन' का सफलता पूर्वक समापन हुआ।
0 Comments