Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सबके सहयोग से तीसरी लहर को पूरी तरह से रोकने में हमें सफलता मिलेगी-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री रीवा बिसाहूलाल सिंह ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के पहले और दूसरे दौर में रीवा जिले में प्रशासन तथा जिला आपदा प्रबंधन समिति ने बहुत अच्छा कार्य किया जिसके कारण कोरोना के दुष्प्रभाव को सीमित करने में सफलता मिली। सबके सहयोग से जिले में कोरोना की तीसरी लहर को पूरी तरह से रोकने में हमें सफलता मिलेगी। इसके लिए जिला स्तर तथा विकासखण्डों में व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी विधायक मनगवां तथा जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने भी सुझाव दिये।
प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में कोरोना संक्रमण के संबंध में जिला प्रशासन,

जनप्रतिनिधियों तथा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के पूर्व दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी सहित सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के दुखद निधन पर 2 मिनट का मौन रख विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।   
बैठक में मनगवा विधायक पंचूलाल प्रजापति,विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एस.पी.नवनीत भसीन, निगमायुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेडे, सीएमएचओ डॉ.बी.एल. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments