Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एडीजी शहडोल जोन डी.सी. सागर ने किया--------- राजेन्द्रग्राम क्षेत्रांतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित

 


अनूपपुर (ब्यूरो) दिनांक 04/12/2021 थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्रांतर्गत नाबालिग अंजलीबाई (परिवर्तित नाम) की मृत्यु की सूचना थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को प्राप्त हुई। घटनास्थल का परीक्षण करने पर पाया गया कि आरोपी यशवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम द्वारा मृतिका को यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर मृतिका के साथ यौन संबंध स्थापित किया गया जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने के कारण मृतिका नाबालिग अंजलीबाई (परिवर्तित नाम) की मृत्यु हो गयी। जिस पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्र. 338/21 धारा 363, 366ए, 376(2)एन, 304 भादवि. एवं 3,4,5,6 पाक्सो एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा अनूपपुर मुख्यालय का भ्रमण किया गया एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई व घटना की समीक्षा की गई। फरार आरोपी यशवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80(बी)-1 के अंतर्गत फरार आरोपी यशवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रुपए का ईनाम उद्घोषित किया गया। अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम में वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए साक्ष्य संकलित करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के द्वारा 04 दिसम्बर की घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिला अनूपपुर के समस्त थानों के कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति की समीक्षा की गई तथा नगर अनूपपुर एवं थाना कोतमा अंतर्गत कोतमा नगर का भ्रमण किया गया।

Post a Comment

0 Comments