Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से वित्तीय वर्ष 2022-23 में नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर का होगा चौमुखी विकास

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मंत्री नगरीय विकास एवं आवास को पत्र लिखकर एवं फोन पर चर्चा कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को प्राथमिकता के साथ अमलीजामा पहनाने की मांग की।जिस पर मंत्री नगरीय विकास एवं आवास ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया कि आप द्वारा जो भी मांग की गई है उसे वित्तीय वर्ष 2022-23 में शामिल कर अनूपपुर नगरपालिका का चौमुखी विकास किया जाएगा। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिन कार्यों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में सम्मिलित किए जाने की मांग की है उनमें प्रमुख है-वार्ड नंबर 9 अटल गेट से शुक्ला जी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 52.38 लाख, वार्ड नंबर 6 में अटल गेट से शुक्ला जी के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 38.09 लाख, वार्ड नंबर 10 जवाहर सोनी के घर से उप कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण कार्य 78.91 लाख, वार्ड नंबर 12 शैलेंद्र गुप्ता के घर से मनोज श्रीवास्तव के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 04.14 लाख, वार्ड नंबर 12 शैलेंद्र गुप्ता के घर से मनोज श्रीवास्तव के घर तक आरसीसी नाली निर्माण 5.27 लाख, वार्ड नंबर 15 रानी तालाब में घाट निर्माण कार्य 09.81 लाख, वार्ड नंबर 15 रानी तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य प्रोडक्शन बाल एवं फुटपाथ 07.13 लाख, नगर के विभिन्न वार्डों में शेष बचे जल प्रदाय योजना अंतर्गत नवीन पाइप लाइन का विस्तार कार्य एवं रेस्टोरेशन 80.00 लाख, वार्ड नंबर 10 स्टेडियम में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य 09.50 लाख, मूर्ति विसर्जन कुंड निर्माण कार्य 15.00 लाख, विभिन्न वार्डों में विद्युतीकरण कार्य 30.00 लाख, वार्ड नंबर 2 पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य 20.00 लाख प्रमुख हैं।

Post a Comment

0 Comments