तीन दिवसीय वालंटियर
प्रशिक्षण कार्यक्रम अनूपपुर में संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान चाहते हैं कि प्रदेश की हर बालिका सशक्त हो, प्रदेश के हर बालिका को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा प्राप्त हो और हर बालिका को अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता हो। मुख्यमंत्री के इस सपने को धरातल पर उतारने के लिए डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा किशोरी सशक्तिकरण अभियान बहुत असरकारक है। उक्त आशय के विचार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते द्वारा डीयर इंडिया सोशल सोसायटी एवं ट्राईबल सृष्टि आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए गए। श्री परस्ते ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयं के व्यय से जिले की बालिकाओं के लिए इतना महत्वपूर्ण कार्य प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाल कल्याण समिति अनूपपुर के अध्यक्ष कुमार ध्रुव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार बालिकाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है और जिला प्रशासन कलेक्टर के निर्देशन में सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं को देने के लिए संकल्पित है। प्रशासन के संकल्प में संस्था द्वारा चलाया जा रहा पंख अभियान सहयोगी साबित होगा। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बालिकाओं को सशक्त करने के संस्था के प्रयास की सराहना की और सभी वॉलिंटियर्स को ग्राम स्तर पर अच्छा काम करने की शुभकामनाएं प्रेषित की।ज्ञात हो कि सामाजिक संस्था डीयर इंडिया सोशल सोसायटी जो कि विगत 15 वर्षों से बाल अधिकारों को लेकर कार्य कर रही है उसके द्वारा किशोरी सशक्तिकरण परियोजना अनूपपुर जिले के तीन विकास खंडों में संचालित की जा रही है इसी परियोजना के तहत वायलेंट वॉलिंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल कान्हा इंटरनेशनल में आयोजित किया गया था जिसका आज समापन हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था की कार्यकारी प्रमुख रोशलीन उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 22 ग्राम पंचायतों की 22 वालेंटियर्स भाग ले रही थी। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा वॉलिंटियर्स को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अनूपपुर महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शुक्ला ने बालिकाओं से जुड़े हुए विभिन्न कानूनों की जानकारी वॉलिंटियर्स को दी और पुलिस विभाग के हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। मुख्य प्रशिक्षक ललित दुबे द्वारा नेतृत्व विकास, पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल, किशोरावस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रशिक्षक संजय विश्वास, सचिन व्यास, सीमा विश्वास, श्याम बिहारी प्रजापति द्वारा बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार के बाल गतिविधियों चित्रकला, गीत, खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के कार्यकर्ता डॉ. संजय चौधरी, सपना बंसल, उषा सिंह, सुरेन्द्र शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
0 Comments