Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गरीब की थाली न रहे खाली ऐसी हो हर घर में दीपावली-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों, जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहां है कि आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेलजोल का दीप प्रज्वलित करते हुए सभी को खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गरीब की थाली रहे न खाली ऐसी हो हर घर में दीपावली।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दीपावली दीपोत्सव का त्यौहार है। दीप भी जलाएँ और पटाखे भी चलाएँ परंतु ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें और गोबर से बने दीपक जलाएँ, जिससे प्रदूषण मुक्त वातावरण को बनाये रखा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि देश में बनी पूजन सामग्री एवं दीये तक की खरीददारी कर उन गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास करें जो काफी उम्मीद से दीपावली पर दिन रात मेहनत कर ज्योति पर्व को दीपक की रोशनी से चमक लाने का कार्य करते हैं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी को दीपावली की हृदय पूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments