(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर जिले के जांबाज़ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के अनूपपुर पदार्पण के बाद सूदखोरों के साथ ही अवैध शराब,अवैध रेत, चोरी, जुआ सट्टा,अंधी हत्या आदि का पर्दाफाश होना प्रारंभ हो गया।निश्चित ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल में एक नई ताजगी आ गई और उनके जांबाज़ सभी टीआई पूरी कार्यकुशलता के साथ कार्य में लग गए।जिसका नतीजा है कि अनूपपुर जिला अपराध मुक्त होने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा चुका है।आने वाले समय में मध्य प्रदेश के नक्शे में अपराध मुक्त जिलों की सूची में अनूपपुर नंबर वन के नाम से जाना जाएगा।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर सूदखोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के आधार पर चिन्हित करते हुए तीन सूदखोरों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। फरियादियों के द्वारा इनके विरुद्ध धोखाधड़ी कर पैसा लेकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर भयभीत करते हुये पैसे मॉगने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम. रोड अनूपपुर ने इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि वह दिनांक 10/02/2018 को शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी दोनो निवासी अनूपपुर से 1 लाख 50 हजार रुपये कर्ज में लिया था तथा हर माह मूलधन व ब्याज की राशि सहित पैसा देता रहा फिर भी मूलधन यथावत रहने के कारण पुनः 3 लाख 68 हजार रुपए कर्ज में लिया था जिसके एवज में 47 लाख 32 हजार 90 रुपए दे चुका हॅू फिर भी दोनो द्वारा 2 लाख 80 हजार रुपए की मॉग की जा रही है, मेरे द्वारा मना करने पर मेरे बेटे को जान से मारने एवं पहले से रखे हुये चेक को बाउंस करवाकर झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दी जा रही है।संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम. रोड अनूपपुर इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि प्रार्थी मनीष कुमार मालू निवासी अनूपपुर से कुल मिलाकर 61 लाख 09 हजार 903 रुपए कर्ज में लिया था जिसके एवज में 1 करोड़ 07 लाख 99 हजार 463 रुपए दे चुका हॅू फिर भी मनीष कुमार के द्वारा 04 लाख रूपये की मॉग की जा रही है। मेरे द्वारा रुपये देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम.रोड अनूपपुर इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि प्रार्थी मुकेश चेजारा निवासी अनूपपुर से 1 लाख 32 हजार रुपए कर्ज पर लिया था जिसके एवज में 75 हजार रुपए दे चुका है किन्तु मुकेश चेजारा द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए और मांग की जा रही है। मेरे द्वारा मना करने पर जेल भेजवाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उक्त शिकायतों के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 386, 34 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के द्वारा फरियादियों को निरंतर भय में डालते हुए उनसे प्राप्त पासबुक एवं एग्रीमेंट वापस नहीं किए जा रहे थे।
प्रकरण के चारो आरोपियों शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी तिवारी, मनीष कुमार मालू एवं मुकेश चेतारा को गिरफ्तार किया किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सूदखोरों के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण हेतु 02 शिविर पूर्व में ही लगाये जा चुके है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है एवं सूदखोरी के विरुद्ध महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा, उनि प्रवीण साहू, उनि.सोनम सोनी एवं गठित टीम का सराहनीय योगदन रहा।
इस संबंध में थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम. रोड अनूपपुर ने इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि वह दिनांक 10/02/2018 को शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी दोनो निवासी अनूपपुर से 1 लाख 50 हजार रुपये कर्ज में लिया था तथा हर माह मूलधन व ब्याज की राशि सहित पैसा देता रहा फिर भी मूलधन यथावत रहने के कारण पुनः 3 लाख 68 हजार रुपए कर्ज में लिया था जिसके एवज में 47 लाख 32 हजार 90 रुपए दे चुका हॅू फिर भी दोनो द्वारा 2 लाख 80 हजार रुपए की मॉग की जा रही है, मेरे द्वारा मना करने पर मेरे बेटे को जान से मारने एवं पहले से रखे हुये चेक को बाउंस करवाकर झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दी जा रही है।संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम. रोड अनूपपुर इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि प्रार्थी मनीष कुमार मालू निवासी अनूपपुर से कुल मिलाकर 61 लाख 09 हजार 903 रुपए कर्ज में लिया था जिसके एवज में 1 करोड़ 07 लाख 99 हजार 463 रुपए दे चुका हॅू फिर भी मनीष कुमार के द्वारा 04 लाख रूपये की मॉग की जा रही है। मेरे द्वारा रुपये देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी लाल केशरवानी निवासी आर.सी.एम.रोड अनूपपुर इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि प्रार्थी मुकेश चेजारा निवासी अनूपपुर से 1 लाख 32 हजार रुपए कर्ज पर लिया था जिसके एवज में 75 हजार रुपए दे चुका है किन्तु मुकेश चेजारा द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए और मांग की जा रही है। मेरे द्वारा मना करने पर जेल भेजवाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उक्त शिकायतों के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 386, 34 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के द्वारा फरियादियों को निरंतर भय में डालते हुए उनसे प्राप्त पासबुक एवं एग्रीमेंट वापस नहीं किए जा रहे थे।
प्रकरण के चारो आरोपियों शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी तिवारी, मनीष कुमार मालू एवं मुकेश चेतारा को गिरफ्तार किया किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सूदखोरों के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण हेतु 02 शिविर पूर्व में ही लगाये जा चुके है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है एवं सूदखोरी के विरुद्ध महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा, उनि प्रवीण साहू, उनि.सोनम सोनी एवं गठित टीम का सराहनीय योगदन रहा।
0 Comments