(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वर्तमान में रबी बुवाई कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले के कृषकों से अपील की गई है कि 8 नवम्बर 2021 की स्थिति में जिले के डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों में लगभग 400 टन यूरिया, 900 टन डी.ए.पी., 52 टन एम.ओ.पी. एवं 75 टन एस.एस.पी. उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शासन से लगातार रासायनिक उर्वरक जिले को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहे हैं, जिसके कारण जिले में रासायनिक उर्वरकों की कोई कमी नही है। सभी किसानों से उन्होंने अपील की है कि वे अपने संबंधित समितियों से आवश्यकतानुसार पात्रतानुसार रासायनिक उर्वरकों का उठाव कर लें, जिससे उन्हें बुवाई के समय कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही कलेक्टर सुश्री मीना ने किसानों से अपील की है कि इस रबी फसल में वे डी.ए.पी. उर्वरक के स्थान पर एस.एस.पी. या एन.पी.के. उर्वरक का उपयोग करें, जिससे भूमि को अत्यावश्यक तत्व, केल्सियम एवं सल्फर प्राप्त होगा जो कि भूमि की उत्पादकता एवं फसल की गुणवत्ता वृद्धि में सहायक होने के साथ-साथ कीमत में सस्ता पड़ता है, क्योंकि एस.एस.पी. की कीमत डी.ए.पी. से कम होती है।
जिले में स्थापित होंगे
30 उपार्जन केन्द्र
30 उपार्जन केन्द्र
राज्य शासन द्वारा धान उपार्जन नीति 2021-22 जारी कर दी गई है। जिसमें धान के समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी का कार्य 29 नवम्बर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की जानी है। जिले में विगत वर्ष 71 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी तथा इस वर्ष जिले में 90 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में 30 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें तहसील जैतहरी में 6 खरीदी केन्द्र क्रमश: जैतहरी क्र. 01, जैतहरी क्र. 02, खूंटाटोला क्रमांक 01, खूंटाटोला क्रमांक 02, सिंघौरा, मानिकपुर स्थापित किए जा रहे हैं। तहसील अनूपपुर में 9 खरीदी केन्द्र क्रमश: अनूपपुर, मेड़ियारास, बरबसपुर क्र. 01, बरबसपुर क्र. 02, पटनाकला, पाली क्र. 01, पाली क्र. 02, छिल्पा, भालूमाड़ा स्थापित किए जा रहे हैं। इसी तरह तहसील कोतमा में 9 खरीदी केन्द्र क्रमश: कोतमा क्र. 01, कोतमा क्र. 02, देवगवां, निगवानी, खोड़री नं. 01, कोठी, बिजुरी, सेमरा, पयारी नं. 2 स्थापित किए जा रहे हैं। तहसील पुष्पराजगढ़ में 6 खरीदी केन्द्र क्रमश: राजेन्द्रग्राम, लीलाटोला, बेनीबारी, दमेहड़ी, भेजरी, नोनघटी (भेजरी क्र. 2) में स्थापित किए जा रहे हैं। इस वर्ष नवाचार के तहत जिले के 5 महिला स्वसहायता समूहों द्वारा धान खरीदी का कार्य किया जाएगा। जिले में लक्ष्य अनुसार धान खरीदी हेतु 4500 गठान बारदानों की आवश्यकता होगी, जिसमें से 2300 गठान नये बारदाने जिले में उपलब्ध हो चुके हैं तथा 2200 गठान पुराने बारदानों का उपयोग किया जाना है, जो कि राईस मिलर व पीडीएस दुकानों से प्राप्त किए जाएंगे। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत पटनाकला, सिंघौरा एवं पयारी नं. 2 में ओपन कैप चबूतरे बनाये गये हैं जिसमें इस वर्ष धान खरीदी का कार्य किया जावेगा।
0 Comments