केन्द्रीय विद्यालय में संविधान
दिवस पर सम्पन्न हुआ आयोजन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) संविधान दिवस 26 नवम्बर 2021 के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, व्यवहार न्यायाधीश शिवानी असाटी, उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एच.एल. बहेलिया, शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्य श्रीमती गीतेश्वरी पाण्डेय,राजेश शुक्ला तथा उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के वरिष्ठ शिक्षक बसंतपुरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी स्वागत नृत्य तथा नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत पारम्परिक विधि से तिलक एवं हरित सत्कार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने छात्र-छात्राओं को कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी ज्ञान, प्रतिभा और कौशल का उन्नयन कर कड़ी मेहनत से अपने भविष्य को उज्जवल बनाये। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे स्मार्ट फोन के यूज करने का जज्बा रखते हैं, जिन्हें स्मार्ट शिक्षा पद्धति के अनुरूप स्मार्ट फोन का सही उपयोग सुनिश्चित करते हुए अपने भविष्य की सफलता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सम्मान करने तथा शिक्षकों से विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर सुश्री मीना ने केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में सार्थक योगदान कर विद्यार्थियों को चहुंमुंखी प्रतिभावान बनाने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री भू-भास्कर यादव ने संविधान दिवस पर बोलते हुए संविधान की उद्येशिका का वाचन तथा भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा ध्वजारोहण कर एवं विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय रही।
0 Comments