Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छात्र छात्राओं को छात्रावास के दिनों का कार्यकाल जीवन के अंतिम पड़ाव तक याद रहता है-पी.एन.चतुर्वेदी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साथ छात्रावास दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले के अनेकों जनजातीय विभाग के बालक एवं बालिका छात्रावासों में छात्रावास स्थापना दिवस मनाया गया।इस दौरान छात्रावासी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों, शिक्षकों के साथ,पत्रकार गण सम्मलित रहे।इस दौरान छात्रावासों में निबंध प्रतियोगिता खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान पी.एन.चतुर्वेदी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए छात्रावासी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावासों में रहने वाली बच्चों को अपने छात्रावास कार्यकाल दौरान शिक्षा,खेलकूद आदि की यादें उनके जीवन के अंतिम पड़ाव तक याद रहते हैं।छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा उनके मानसिक,शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने के साथ उत्कृष्ट रूप से अध्यापन कार्य हेतु स्थापित किया गया है जिसका पूरा पूरा लाभ उन्हें लेना चाहिए।उन्होंने बच्चों से अच्छी शिक्षा के स्वास्थ्य लाभ हेतु योगा एवं अन्य तरह की दिनचर्या के अलावा समय-समय पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर स्वयं के साथ अपने विद्यालय छात्रावास,क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपेक्षा की।इस दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर प्राचार्य एच. एल. बहेरिया ने छात्रों को छात्रावास समय में समस्त तरह की शिक्षा एवं अन्य गतिविधि गतिविधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही।इस दौरान छात्रावास अधीक्षक मनोज कुमार नट, कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती अमिता मरकाम के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के पालक गण व पत्रकार साथी सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments