अनूपपुर (अंचलधारा) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन रावेन्द्र सिंह भदौरिया जी के निवास पर आहूत की गई थी।जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर सरदार पटेल और देशी रियासतों का विलय विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस विषय पर सर्वश्री पवन छिब्बर,विजेन्द्र सोनी,बाल गंगाधर सेंगर,रावेनद्र सिंह भदौरिया,रामनारायण पाण्डेय और गिरीश पटेल ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।यह गोष्ठी लगभग ढाई घंटे तक चली।इस कार्यक्रम में निर्धारित विषय के अतिरिक्त देश के समसामयिक घटनाओं पर भी गंभीर चिंतन किया गया।साथ ही स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और राजेंद्र यादव को भी याद किया गया।यह गोष्ठी अत्यंत उत्साहवर्धक व प्रेरक रही।इस गोष्ठी की विशेषता यह रही कि यह पूर्व निर्धारित तिथि पर आहूत की गई थी और केवल एक संदेश रिमाइंडर के रूप में ग्रुप में प्रेषित कि गई थी। जिसमें सभी लोगों ने उपस्थित होकर गोष्टी को सफल बनाया। गोष्टी के उपरांत सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर महीने के अंतिम रविवार को बैठक अनिवार्य रूप से बुलाई जाएगी।रिमांइडर के रूप में ग्रुप में एक संदेश प्रेषित किया जाएगा तथा फ़ोन किसी को नहीं किया जाएगा।
अगली बैठक माह नवंबर 2021 के अंतिम रविवार को यानि 28 नवम्बर 2021 को बाल गंगाधर सेंगर जी के यहाँ सायं 4 बजे रखी गई है।
0 Comments