Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के नेतृत्व में----- अनूपपुर जिला पुलिस की बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थों गांजा तस्करी मवेशियों के विरुद्ध फिर से एक और बड़ा प्रहार

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 29/10/2021 को रविशंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं.11 अनूपपुर के घर से अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स कफ सिरप की कुल 370 शीशी (200मिली.शीशी) जिसकी कीमत लगभग 40 हजार 700 रुपये है,जप्त किया गया था। जिस पर थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरेक्स कफ सिरप के स्त्रोत के संबंध में एवं स्थानीय स्तर पर  कोरेक्स कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। विशेष टीम के द्वारा आरोपी रवि शंकर पाण्डे से गंभीरता से पूछताछ करने पर बताया गया था कि इसके द्वारा अंकित शुक्ला पिता भूपेन्द्र शुक्ला निवासी बूढामाई मंदिर के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर को कोरेक्स कफ सिरप स्थानीय स्तर पर बिक्री हेतु दिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये विशेष टीम द्वारा अंकित शुक्ला के घर पर दबिस देकर 140  शीशी जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 15400 रूपये है। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 509/21 धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत आरोपी अंकित शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। अवैध कोरेक्स के विरुद्ध इस कार्यवाही में अब तक कुल 510 शीशी अवैध  कोरेक्स कफ सिरप,कुल कीमत 56 हजार 100 रुपए का जप्त किया गया है। कोरेक्स के स्त्रोत एवं इसके जिले में खपत के संबंध में विशेष गठित टीम के द्वारा विवेचना की जा रही है। 
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि बी.एल. गौलिया , उनि.प्रवीण साहू, सउनि. सुरेश अहिरवार, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. रामखेलावल यादव एवं आर.प्रवीण भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मोटर सायकल से गांजा 
तस्करी 1 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। 
अभियान के दौरान दिनांक 01/11/2021 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, मोटर सायकल से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से थाना जैतहरी एवं अनूपपुर में बिक्री हेतु आने वाले हैं।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक  के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।  
विशेष टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ तरफ से आने वाले पर नाका बंदी की गई। नाका बंदी के दौरान समय लगभग 04.30 बजे मोटर सायकल चालक बिना नंबर की होण्डा साईन गाडी में पीछे बायें तरफ झोला लटकाया हुआ था। जिससे पुलिस टीम द्वारा रोककर चेक किया गया। झोला की तलासी लेने अवैध मादक पदार्थ गांजा के 07 पैकेट जिसका कुल बजन 07 किलो रखा हुआ पाया गया। 
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी बिहारी लाल गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी सोन मौहरी थाना कोतवाली जिला अनूपपुर को हिरासत में लिया गया है। 
आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 07 किलो कीमत लगभग 35 हजार रूपये की जप्त किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल जिसकी कीमत लगभग 80 हजार को भी जप्त किया गया है। 
प्रारंभिक पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त आरोपी छ.ग. तरफ से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु जैतहरी, अनूपपुर आ रहा था। आरोपी से गांजा के अवैध तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 
नशे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी के.के.त्रिपाठी एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पशु तस्करों के विरुद्ध 
राजेन्द्रग्राम पुलिस की 
एक और बडी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। 
अभियान के दौरान दिनांक 02/11/2021 को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रुप से मवेशियों से भरा ट्रक राजेन्द्रग्राम की तरफ से उन्नाव उत्तरप्रदेश बूचड़खाना के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को जाॅच हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना राजेन्द्रग्राम  की विशेष टीम के द्वारा ग्राम बघर्रा सांधा तिराहा के पास नाकाबंदी की गई। नाका बंदी के दौरान समय लगभग प्रातः 04.10 बजे एक ट्रक क्रमांक 20/5795  आते हुई दिखाई दी, ट्रक की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, जिससे वाहन चालक रास्ते में रोड के किनारे वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी  करने पर 06 नग भैंस व 15 नग पडा कुल 21 नग मवेशी कीमत लगभग 5 लाख रुपए क्रुरतापूर्वक रस्सी से बांध कर वाहन में भरा गया था, तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमत 15 लाख रुपए को जप्त किया गया। मवेशियों को राजेन्द्रग्राम के कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखा गया। अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जा रहे 21 नग मवेशी व तस्करी में प्रयुक्त वाहन कुल कीमत 20 लाख रुपए को जप्त किया गया।
उक्त घटना पर थाना राजेन्द्रग्राम में पशु तस्करी करने पर वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11, म.प्र.कृषक pasuपरिरक्षण अधि. की धारा 6, 6(ग) के तहत एवं पषु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटरयान अधि. की धारा 66, 192 के तहर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है। जो पषु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर पषु तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल एवं थाना राजेन्द्रग्राम की विषेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments