(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह के आशीर्वाद से नगर परिषद जैतहरी उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है।विकास की ओर अग्रसर नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जबसे अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है निश्चित ही जैतहरी क्षेत्र की फिजा बदल गई।जैतहरी में अभी तक लोगों को एक धर्मशाला का सहारा था लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जैतहरी वासियों की समस्याओं को गौर से देखा और निर्णय लिया की जैतहरी में एक तुलसी मानस भवन सर्व सुविधा युक्त बनाया जाए जिसको नगर परिषद जैतहरी ने वार्ड क्रमांक 9 में 50 लाख रुपए की लागत से बनवाया।जिसका शुभारंभ भी शीघ्र किए जाने की तैयारी चल रही है।आने वाले दिनों में तुलसी मानस भवन बहुत कम दरों पर आम जनता को शादी विवाह जन्मोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।शायद ही शहडोल संभाग में इतनी सस्ती दर पर सर्व सुविधा युक्त भवन लोगों को उपलब्ध हो पाता हो। नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी मानस भवन शहडोल संभाग में अपने आप में एक मिसाल बनेगा। इस तुलसी मानस भवन में 7 बड़े कमरे अटैच लेट बाथ, दो बड़े हाल एवं पार्टी के लिए गार्डन का निर्माण किया गया है।इसकी कीमत हर किसी के लिए मात्र दो हजार रुपए रखी गई है। जिसके लिए लोगों को इधर-उधर भटकने की एवं अधिक राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।जिसकी बुकिंग पहले होगी उसे प्राथमिकता के साथ तुलसी मानस भवन उपलब्ध कराया जाएगा।इसके शुभारंभ की तैयारी चल रही है और शीघ्र ही इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।जिसकी बुकिंग नगरपालिका कार्यालय से कराई जा सकेगी।
0 Comments