(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे बोर्ड ने 12 नवंबर 2021 को निर्देश जारी कर भारतीय रेल के सभी स्पेशल ट्रेन को बंद कर पुराने नम्बर पर पुराने सुविधा व नियमों के साथ चलाने का निर्देश जारी कर दिया।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया की नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी लगातार रेलवे बोर्ड में यह मांग उठाते रहे है की स्पेशल ट्रेन के कारण आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।जिससे भारतीय रेल में यात्रियों की कमी हो रही थी साथ ही रेलवे कर्मचारियों को यात्रा में अपने दर्जे में शीट उपलब्ध नहीं हो रही थी।रेलवे परिवार को काफी परेशानी हो रही थी।इन समस्याओं को देखते हुए एन एफ आई आर व रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बिलासपुर ने स्पेशल ट्रेन को बंद करने की आवाज उठाई थी।रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन बंद करने आदेश जारी होते ही श्री चटर्जी ने महाप्रबंधक बिलासपुर एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर जोन से फोन से चर्चा कर तत्काल रेलवे बोर्ड के आदेश को लागू करने की मांग रखी जिस पर रेल प्रशासन ने तत्काल तीनों मंडलों को आदेश देने का निर्देश जारी किया।
स्पेशल ट्रेन बंद करने निर्णय से आम जनता,रेल कर्मचारियों को बड़ी राहत दिलाने के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस के तीनों मंडल के मंडल समन्वयक नागपुर पितांबर लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार रायपुर मंडल के डी. विजय कुमार एवं सभी रेल कर्मचारियों ने रेलवे मजदूर कांग्रेस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

0 Comments