Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने 7 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली 07 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।विवरण इस प्रकार है– गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 10  एवं 12 नवंबर 2021 को तथा नौतनवा से 12 एवं 14 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर -दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 नवंबर 2021 को तथा कानपुर से 15 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 08229/08230 बिलासपुर-पुणे -बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 11 नवम्बर 2021 को तथा पुणे से 12 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 05160/ 05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 09 नवम्बर 2021 से 15 नवम्बर 2021 तक तथा छपरा से 11 नवम्बर 2021 से 17 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर -दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 09 नवम्बर 2021 से 15 नवम्बर 2021 तक तथा अम्बिकापुर से 10 नवम्बर 2021 से 16 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 09239/09240 हापा- बिलासपुर -हापा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हापा से 13 नवंबर 2021 को तथा बिलासपुर से 15 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 02909/02910 वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वलसाड से 11 नवंबर 2021 को तथा पुरी से 14 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments