Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 3 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जिले के 3 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित की है। उन्होंने जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के सचिव विजय सोनी, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा की सचिव पुष्पा सिंह एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलाई के सचिव राजू सोनी पर पांच-पांच सौ रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।  
                 उल्लेखनीय है कि लपटा एवं अमलाई ग्राम पंचायतों के सचिवों ने मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र एवं ग्राम पंचायत देवरी के सचिव ने विवाह का पंजीयन की सेवाएं समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं की थी।

अमरकंटक नगरीय निकाय 
को गेहूं एवं चावल का आवंटन

अनूपपुर (अंचलधारा) दीन दयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह नवम्बर 2021 हेतु गेहूं 24 क्विंटल व चावल 6 क्विंटल कुल 30 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन जिले को उपलब्ध कराया गया है। जिसे कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरपरिषद अमरकंटक के वार्ड 15 से 18 के उचित मूल्य दुकान को आवंटित किया है। योजनान्तर्गत गेहूं व चावल का प्रदाय एक रुपये प्रति कि.ग्रा. की दर से किया जाएगा। संबंधित नगरीय निकाय उक्‍त आवंटित खाद्यान्न के स्टॉक का विधिवत रूप से स्टॉक पंजी आदि रिकार्ड संधारित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments