अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
फरियादी राजेन्द्र साहू निवासी थाना रामनगर के रिर्पोट पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 441/21 धारा 388, 389, 395, 506 ताहि. पंजीबद्ध कर आरोपी बब्बू उर्फ अनिल बंसल पिता गयादीन बंसल उम्र 28 साल निवासी ग्राम आमाडांड थाना रामनगर हाल कपिलधारा कालोनी बिजुरी जिला अनूपपुर को दिनांक 10/11/2021 को समय करीब 11.00 बजे अभिरक्षा में लिया गया था।
दिनांक 10/11/2021 को 09.54 बजे आरोपी बब्बू उर्फ अनिल बंसल थाना भालूमाड़ा हाथ से हथकड़ी खिसकार फरार हो गया था। जिस पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 443/21 धारा 224 ताहि. का पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश प्रारंभ किया गया था।
उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये। थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक जोधन सिंह परस्ते को त्वरित कार्यवाही कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
फरार आरोपी बब्बू उर्फ अनिल बंसल की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी की पता तलास हेतु विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये पता तलाश प्रारंभ किया
गया।इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि फरार आरोपी बब्बू उर्फ अनिल बंसल आमाड़ाड कालरी थाना रामनगर तरफ दिखाई दिया है, जो कहीं बाहर भागने के फिराक में है।सूचना की तस्दीक हेतु विशेष टीम रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को आमाड़ाड कालरी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया था कि आरोपी बब्बू उर्फ अनिल बंसल को गिरफ्तारी के बाद से अपने बच्चों की बहुत याद कर रही थी और उन्ही को देखने के लिए हाथ से हथकड़ी खिसकाकर थाने फरार हो गया था।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा जोधन सिंह परस्ते, सउनि गोविंद प्रजापति, प्र.आर.अमेरिका दास, प्र.आर. सूर्यभान सिंह, प्र.आर.मनोज नामदेव, आर. चक्रधर तिवारी, आर.अभिषेक चौहान, आर. मनोज उपाध्याय, एवं सायबर सेल आर. राजेन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0 Comments