Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 12 निराकृत प्रकरणों में 2 लाख 15 हजार रुपये अर्थदण्ड राशि कराई गई जमा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) खनि अधिकारी जिला अनूपपुर ने बताया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु म.प्र. शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा 01 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन के 25 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिसमें न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा प्रकरणों की सुनवाई कर 12 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। निराकृत प्रकरणों में अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि 2 लाख 15 हजार रुपये संबंधित अनावेदकों से जमा कराई गई है।

आपदा प्रबंधन व समन्वय 
हेतु कॉल सेन्टर एजेन्सी नियुक्त

अनूपपुर (ब्यूरो) आपदा प्रबंधन के सुचारू समन्वय एवं प्रबंधन हेतु जिला आपदा प्रबंधन काल सेन्टर के संचालन के लिए वी.विन. लिमिटेड भोपाल के अनुबंध एवं निष्पादन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि जिला आपदा प्रबंधन काल सेन्टर जल भराव, बाढ़, आँधी, तूफान, भू-स्खलन, भूकम्प सभी प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं की सूचना व जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा प्रबंधन समिति को अवगत करायेंगे ताकि मानव जीवन का बचाव एवं राहत प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया है कि जिला आपदा प्रबंधन काल सेन्टर आपदा प्रबंधन समिति द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों का भी निष्पादन करेगा।

Post a Comment

0 Comments