(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में दूरदराज से आए लोगों की समस्याओं को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही की गई। जनसुनवाई में जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत गोड़ारू के जयकरण पाव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता प्रदान करने, शासकीय उ.मा.वि. पोंड़की की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती जागृति सोनी ने स्थानांतरण निरस्त कर संशोधित आदेश जारी कर वेतन दिलाए जाने के संबंध में, जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गोरसी की सरोज बाई राठौर ने पोस्ट ऑफिस में जमा राशि दिलाए जाने, ग्राम गोरसी के भारत सिंह राठौर ने कर्मकार पंजीयन किए जाने, जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम ठाड़पाथर के विनोद कुमार मोगरे ने अतिथि शिक्षक रूप में रखने, ग्राम ठाड़पाथर के पुषाम दास ने शौचालय निर्माण हेतु राशि दिलाने हेतु, जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम चोरभठी की कंचन राठौर ने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के तहत मृत्यु एवं अंत्येष्ठि सहायता दिलाए जाने, जनपद जैतहरी के ग्राम गोरसी के सिपाहीलाल ने तालाब निर्माण कार्य कराए जाने, पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम करनपठार के केशव सिंह परस्ते ने मजदूरी भुगतान संबंधी, नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर वार्ड नं. 3 निवासी कलावती राठौर ने राशन कार्ड एवं संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन पत्र दिए।
0 Comments