Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अपर कलेक्टर की उपस्थिति में 10 लोगों ने साप्ताहिक जनसुनवाई में दिए आवेदन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों के आवेदनों को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही प्रक्रिया के तहत लिया गया। जनसुनवाई में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे। 
     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए 10 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें 8 लोगों के आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण की त्वरित कार्यवाही की गई। शेष 2 आवेदनों को पोर्टल में दर्ज कर कार्यवाही की प्रक्रिया में लिया गया। जिन 2 आवेदनों को पोर्टल में दर्ज किया गया है उनमें जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ 8 शिक्षकों ने शिक्षक संवर्ग में संविलियन कराए जाने से संबंधित व नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्र. 12 निवासी कु. कात्यायनी द्विवेदी ने आंगनबाड़ी वार्ड क्र. 12 में कार्यकर्ता भर्ती में दावा आपत्ति बाबत आवेदन देकर जांच कराए जाने की मांग से संबंधित शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments