Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हिंसा की शिकार महिलाओं को एक छत के नीचे सहायता हेतु संचालित है वन स्टॉप सेन्टर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वन स्टॉप सेन्टर स्कीम के तहत वन स्टॉप क्राईसेस सेन्टर जिला मुख्यालय अनूपपुर के जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित किया जा रहा है। जिसमें महिला द्वारा किसी भी तरह की हिंसा झेलने पर उसे तुरन्त कई तरह की सहायता की जरूरत पड़ने पर मेडिकल सपोर्ट, कानूनी सहायता व कई बार अस्थायी रूप से रहने के लिए स्थान तथा मानसिक एवं भावनात्मक सहयोग दिए जाने का कार्य किया जाता है। महिला को एक ही स्थान पर अलग-अलग संस्थाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से शासन द्वारा वन स्टॉप सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं। सेन्टर में मेडिकल एड, लीगल एड, केस रजिस्टर कराने के लिए सहयोग काउंसलिंग एक ही स्थान पर उपलब्ध होती है। 

पीड़ित कोई भी महिला वन 
स्टॉप सेन्टर जा सकती है


किसी भी प्रकार की हिंसा झेल रही महिला, बलात्कार, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, तस्करी, एसिड अटैक, दहेज संबंधित हिंसा, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, सती प्रथा, भ्रूण हत्या आदि के मामलों से पीड़ित कोई भी महिला वन स्टॉप सेन्टर का सहयोग प्राप्त कर सकती है। सेन्टर द्वारा महिला को एफआईआर दायर करने, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 (3), 164 (1), 275 (1), 231 (1) के तहत बयान रिकार्ड करने में मदद का प्रावधान है इसके लिए वीडियो कांफ्रेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। सेन्टर में ऑन कॉल काउंसलर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

Post a Comment

0 Comments