(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकाश मिश्रा जी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों में चलाया जा रहा है।जिसके तहत दिनांक 31/10/2021 को बिहारी कालोनी वार्ड न 09 में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहन में चार प्रकार का कचरा अलग अलग संग्रहित कर कचरा संग्रहन वाहन मे देने की जानकारी दी गई।
हरा रंग में -गीला कचरा सब्ज़ी फल बचा हुआ भोजन अण्डे के छिलके खाद्य पदार्थ आदि,नीला रंग में -सुखा कचरा प्लास्टिक रबर कटर कॉच कपडा कागज़ कप प्लेट पैकेट अखबार डिब्बे बाक्स आदि,काला रंग में- इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट काच एल इ डी बल्ब अनुपयोगी बैटरी आदि,पीला रंग में-हानिकारक जैव अपशिष्ट कोविड 19 वेस्ट डायपर सेनेटरी नेपकिन मास्क सेनेटाईजर वेस्ट मेडिसन टीशू पेपर मेडिकल वेस्ट बाटल दस्ताने पी पी ई किट जैव अपशिष्ट आदि।साथ ही सभी रहवासियों को शपथ दिलाई गई की घरों से निकलने वाला कचड़ा कचड़ा गाड़ी में अलग अलग कर दें, कचड़ा रोड या नाली में न डाले और ना ही किसी को कचड़ा रोड या नाली में डालने दे।जिसमे नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, दुर्गेश यादव, विकाश पांडे, हेमंत गौतम, बसंत, किशोरी मेट उपस्थित रहे।
हरा रंग में -गीला कचरा सब्ज़ी फल बचा हुआ भोजन अण्डे के छिलके खाद्य पदार्थ आदि,नीला रंग में -सुखा कचरा प्लास्टिक रबर कटर कॉच कपडा कागज़ कप प्लेट पैकेट अखबार डिब्बे बाक्स आदि,काला रंग में- इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट काच एल इ डी बल्ब अनुपयोगी बैटरी आदि,पीला रंग में-हानिकारक जैव अपशिष्ट कोविड 19 वेस्ट डायपर सेनेटरी नेपकिन मास्क सेनेटाईजर वेस्ट मेडिसन टीशू पेपर मेडिकल वेस्ट बाटल दस्ताने पी पी ई किट जैव अपशिष्ट आदि।साथ ही सभी रहवासियों को शपथ दिलाई गई की घरों से निकलने वाला कचड़ा कचड़ा गाड़ी में अलग अलग कर दें, कचड़ा रोड या नाली में न डाले और ना ही किसी को कचड़ा रोड या नाली में डालने दे।जिसमे नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, दुर्गेश यादव, विकाश पांडे, हेमंत गौतम, बसंत, किशोरी मेट उपस्थित रहे।
0 Comments