(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनूपपुर के सम्पूर्ण परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरों से लैस किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय ने बताया है कि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने महाविद्यालय के भ्रमण के दौरान निर्देश दिए थे, जिसके पालन में उक्त कार्यवाही कर परिसर को सीसीटीव्ही कैमरों से लैस किया गया है तथा सीसीटीव्ही कैमरे के मानीटरिंग हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

0 Comments