Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शासकीय तुलसी महावि.से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की हुई शुरुआत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) देश के निर्माण एवं प्रगति में प्रत्येक मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण है।भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां के मतदाता लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं। देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान मतदाताओं का मत ही निभाता है। इस कारण से सभी मतदाता मतदान केन्द्र में जाकर अपने मत का उपयोग अवश्‍य करें। उक्‍ताशय की अपील शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में युवा मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हर्षल पंचोली के दिशा निर्देश पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईव्हीएम के बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट के माध्यम से मत देने की प्रक्रिया की समझाईश दी गई। युवा मतदाता को समझाईश देते हुए उन्हें अपने मत के साथ ही गांव, मोहल्ले, आसपड़ोस के मतदाताओं को भी जागरूक करने की अपील की गई। शासकीय तुलसी महाविद्यालय के कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल, प्राध्यापक व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक  डॉ. परमानंद तिवारी, मास्टर ट्रेनर्स शासकीय हाईस्कूल परसवार के प्राचार्य अजय कुमार जैन व वरिष्ठ शिक्षक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह सहित सहायक प्राध्यापक श्री संत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक मतदाताओं को अपने मत का उपयोग आवश्‍यक रूप से सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा गया कि हरेक मतदाता का मत अमूल्य है। मतदाता के एक वोट से ही हार एवं जीत का फैसला होता है। कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि मतदाता जागरूक होगा तो मत सही व्यक्ति को जाएगा जिससे क्षेत्र का विकास प्रशस्‍त होगा। सभी मतदाताओं से जागरूक एवं जिम्मेदार बनने व मत का उपयोग आवश्‍यक रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया।

Post a Comment

0 Comments