(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के प्रथम दिवस पर महाराजा श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज एवं लक्ष्मी जी की अनीता मंडपम में पंडित विजय कुमार द्विवेदी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई।अग्रसेन जी महाराज के कार्यक्रम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समाज के सभी माताएं,बहने,बड़े ,बुजुर्ग,बच्चे एकत्रित होकर महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आराधना की। तत्पश्चात सभी लोगों ने एक साथ मिलकर प्रीतिभोज में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कोरोना के समय कुछ अग्रवाल बंधुओं की मृत्यु हो गई थी उनकी आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।साथ ही चर्चा के दौरान अग्रसेन भवन बनाने की काफी दिनों से चल रही योजना के संबंध में चर्चा की गई एवं यह तथ्य सामने आया कि जमीन के अभाव में यह भवन नहीं बन सका।महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल जी हर्षण मोटर पार्ट्स के संचालक के पुत्र संतोष अग्रवाल के द्वारा भवन बनाने हेतु कॉलेज के समीप 20×55 वर्ग फिट भूमि दान कर समाज में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह नव युवकों में जगाया।जिस पर बहुत ही जल्द समाज के लोगों के सहयोग से अग्रसेन भवन बनाया जाएगा।जो आने वाले पीढ़ी के लिए काम आएगा।कार्यक्रम शासन के गाइड लाइन के अनुसार कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनीटाइजर का इस्तेमाल कर पालन करते हुए किया गया।उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक लखनलाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल ,मूलचंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता ,कपूरचंद्र अग्रवाल, रामकृष्ण अग्रवाल, राम सुंदर अग्रवाल ,प्रेमचंद अग्रवाल, लोक चंद्र अग्रवाल ,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ,रामचंद्र अग्रवाल ,विजय अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, यज्ञ शरण अग्रवाल ,मयंक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रियांशु अग्रवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments