(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वन परीक्षेत्र कोतमा के टांकी,मलगा इलाके में विगत 15 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ की सीमा से आए हाथियों के समूह द्वारा निरंतर कहर वरपाया जा रहा है।जिसके तहत रविवार एवं सोमवार की मध्यरात्रि ग्राम पंचायत फुलकोना के फुलवारीटोला जो जंगल से 2 किलोमीटर दूर स्थित है के किनारे बसे हूबलाल पाव के कच्चे मकान की बाउंड्री को हाथियों के समूह द्वारा खाने की तलाश में तोड़ा गया बाउंड्री के अंदर बंधी 4 वर्ष उम्र की गाय की मलवे मे दबने से मौत हो गई वही चार अन्य बकरा बकरी गायब है।घर के पीछे बरसाती नाला में हाथियों के समूह द्वारा एक बकरी को रौंदकर मार दिया।घटना की सूचना पर वन विभाग द्वारा मृत पालतू पशुओं का मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है।वही वन तथा राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त सर्वे कर ग्रामीणों एवं कृषको की फसलों के नुकसान का आंकलन कर प्रकरण तैयार किया जा रहा है।विगत रात हाथियों का समूह महानीम कुंडी मलगा टांकी के जंगल से निकलकर फुलवारी टोला मे लगे किसानों के खेतों की धान की फसल चट करने बाद सुबह होने पर महानीम कुण्डी के जंगल की ओर रवाना हो गए।
0 Comments