Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में जिले भर से आए लोगों की सुनी समस्याएं दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) आम नागरिकों की समस्याएं सीधे उनसे सुन उनका निराकरण करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के लोकप्रिय साप्ताहिक जनसुनवाई कायर्क्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 18 व्यक्तियों ने अपनी शिकायत समस्याओं से जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी हषर्ल पंचोली को अवगत कराते हुए आवेदन दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आवेदकों की समस्याओं शिकायतों को सुनकर आवेदन-पत्र प्राप्त किए।            
जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री पंचोली ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को दर्ज कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में की जाएगी।  
     जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम पोस्ट बदरा के प्रकाश चैधरी ने पत्नी का उप स्वास्थ्य केन्द्र बदरा में प्रसव होने पर प्रसूति सहायता योजना के तहत आथिर्क मदद दिलाने, ग्राम भोलगढ़ तहसील अनूपपुर के केदारनाथ गुप्ता ने उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मारपीट व गाली गलौज करने, संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के एल.एल.एम. प्रथम वर्ष के छात्र रामभुवन चन्द्रवंशी ने आवास सहायता दिलवाए जाने, ग्राम कोलमी तहसील अनूपपुर के तेजबली पाव ने न्यू जोन कम्पनी से उनकी अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम जरही थाना राजेन्द्रग्राम की रामकली बाई महरा ने उनके प्रधानमंत्री आवास की राशि का दबंग द्वारा धोखाधड़ी करके हड़प लिए जाने, ग्राम क्योटार की शकुन राठौर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रोहिलाकछार में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ करने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments