Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्यौहारों के दौरान शासन के दिशा-निर्देशों का हो कड़ाई से पालन जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होने, 15 अक्टूबर को दशहरा, 19 अक्टूबर को मिलाद-उन-नवी का त्यौहार मनाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जोर दिया गया कि त्यौहारों के दौरान शासन के दिशा-निर्देशों और गाइड लाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो।  
       बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया एवं समिति के सदस्य मौजूद थे। 
                 बैठक में तय किया गया कि प्रतिमाओं के निर्माण में पीओपी का उपयोग नहीं किया जावे। केवल मिट्टी की मूर्तियां ही बनाई जावें। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में संबंधित एसडीएम से अनुमति प्राप्त करके अधिकतम 10 व्यक्ति के समूह को ही अनुमति होगी। प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित कृत्रिम विसर्जन कुंडों में ही किया जायेगा। सामाजिक व धार्मिक आयोजन के लिए चल समारोह की अनुमति नहीं होगी। लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय की गाइड लाइन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन आवश्यक होगा। पंडालों में बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। नवरात्रि में जल चढ़ाने के लिए जाने वाले मार्ग एवं स्थानों पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। मार्गों पर समुचित साफ- सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी। दुर्गा प्रतिमा की स्थापना सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाये।

Post a Comment

0 Comments