Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स स्कूल में नन्हे नन्हे बच्चों ने गांधी जयंती का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही दिलचस्प अंदाज में मनाया गया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) गांधी जयंती के मौके पर अलग-अलग क्लास के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी उम्र और कक्षा के अनुसार एक्टिविटीज में भाग लिया।जैसे कुछ बच्चों ने चरखा बनाया,कुछ ने गांधीजी के तीन बंदर और उनका चश्मा बनाया और कुछ ने तिरंगे के ऊपर गांधीजी के स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
लिटिल स्टेप्स स्कूल के शिक्षकों अंजली मिश्रा,मंजू लता सिंह,  अर्चना द्विवेदी, जागृति रैकवार एवं रूपाली पांडे द्वारा बच्चों के  द्वारा बनाई गई कलाकृतियां अपर कलेक्टर सरोधन सिंह जी  और एसपी अखिल पटेल जी को भेंट कर स्कूल के आधुनिक शिक्षा के कार्य के बारे में अवगत कराया।
बहुत ही कम समय में अनूपपुर शहर में शिक्षा के क्षेत्र में लिटिल स्टेप्स स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जिसका कारण यहां की शिक्षा पद्धति  और बच्चों में पढ़ाई के लिए रुचि जागृत करना।प्रिंसिपल अंजली मिश्रा के अनुसार 3 से 10 साल के बच्चे में अकल्पनीय सीखने की क्षमता होती है और यही सही वक्त है अगर हम बच्चे को सही दिशा दे पाए। एक्टिविटीज के माध्यम से  कमजोर से कमजोर बच्चा बड़े ही आसानी से रुचि लेकर सीखता है।वरिष्ठ अध्यापिका मंजू लता सिंह  ने बताया कि कई बार बच्चे की  सीखने की तेजी को देख
हम खुद अचंभित हो जाते हैं।हमारा विद्यालय अभी तक  कक्षा 5 तक संचालित हो रहा है और मेरा ऐसा मानना है की जब हमारे विद्यालय के बच्चे दसवीं कक्षा पास करेंगे तब इनकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होगी और  इन्हें  किसी भी  प्रकार के मार्गदर्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments