Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधिक जागरूकता अभियान के अंतगर्त ग्राम करौंदी में मध्यस्थता जागरूकता कायर्क्रम का हुआ आयोजन

 


अनूपपुर (ब्यूरो) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निदेर्श पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा पूरे जिले में दिनांक 02/10/2021 से 14/11/2021 तक भारत का अमृत महोत्सव कायर्क्रम, विधिक जागरूकता अभियान के अंतगर्त दिनांक 04/10/2021 को तहसील विधिक सेवा समिति राजेन्द्रग्राम द्वारा ग्राम करौंदी में मध्यस्थता जागरूकता कायर्क्रम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम,आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही पाॅक्सो अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर योजना,निःशुल्क व सक्षम विधिक सहायता के विषय में भी बताया गया।इस शिविर में राहुल क्षत्री व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2,अधिवक्ता डीलन सिंह चंद्रवंशी,श्रीमती यशोदा पाटले, पीएलव्ही राजकुमार खाण्डे, श्रीमती शांति देवी, देवकी मरावी, बुद्धेलाल बचावले के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
ग्राम करौंदी में लीगल एड क्लीनिक का भी आयोजन किया गया। खाता विभाजन के विषय में सलाह मांगे जाने पर गांव के 03 लोगों को निःशुल्क सलाह भी दिया गया। शिविर से करीब 150 लोग लाभांवित हुए।

Post a Comment

0 Comments