Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फिर हाथियों के समूह ने मचाया कोहराम टांकी के बैगानटोला में तोड़े कई घर फसलों को पहुंचाया नुकसान प्रशासन ने किया किसानों को नुकसान का भुगतान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) विगत 27 सितंबर की शाम छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश राज्य के अनूपपुर जिला में वन क्षेत्र कोतमा के टांकी बीट में आए 40 हाथियों के समूह द्वारा विगत 25 दिन के मध्य ग्राम टांकी ,मलगा,भलमुडी,सैतिनचुआ नगर परिषद डूमरकछार के बैगानटोला, पावटोला,यादव मोहल्ला, कोहका, खोडरी नंबर 02 आदि गांव के किसानों के खेतों में लगी धान के साथ अन्य फसलों को निरंतर खाकर,चलकर नुकसान कर रहे हैं।
वहीं अनेको घरों को तोड़कर दीवार तोड़कर घरों तथा गाड़ियों में रखी तथा लगी सब्जियों, धान व अन्य खाद्य सामग्रियों का सेवन कर रहे हैं।विगत शुक्रवार की रात हाथियों का समूह टांकी जंगल से निकलकर नवाटोला,फुलवारी टोला, छपराटोला से वापस आकर बैगानटोला जहां 15-20 बैगा परिवार रहते हैं के घरों में नुकसान पहुंचाया।जहां मैकू बैगा का घर, गुड्डा बैगा का दरवाजा, बुधराम बैगा का दरवाजा, ननकू बैगा का घर में तोड़फोड़ की तथा 10-12 किसानो के खेतो मे लगी धान की फसलो का नुकसान कर सुबह होने पर पुनः टांकी के जंगल लड़ाई, डरयीझोरखी जंगल व झिरियानाला में आराम करने चले गए।हाथियों द्वारा विगत 25 दिनों के मध्य किए गए फसल हानि,मकान हानि के 210 प्रकरणों का सर्वेक्षण कार्य राजस्व विभाग एवं वन विभाग के मैदानी अमला द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।वहीं 50-60 का सर्वेक्षण किया जा रहा है इस दौरान तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला द्वारा 18 अक्टूबर को भलमुडी,फुलकोना एवं डूमरकछार के 34 कृषकों एवं ग्रामीणों के घरों तथा खेतों में लगी फसलों के नुकसान पर 2 लाख 39 हजार 971 रुपए का मुआवजा भुगतान कृषकों के खातों में ई पेमेंट के माध्यम से किया गया है।वन विभाग तथा जिला प्रशासन हाथियों के समूह पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।वहीं शाम होते ही टांकी के जंगल से लगे हुए तीन ओर के ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों के भवनों में सुरक्षा की दृष्टि से रखा जा रहा है तथा रात्रि में उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था की जा रही है।तथा हाथियों के समूह पर निरंतर नजर बनाये है।जिला प्रशासन एवं वन विभाग के जिला अधिकारियों ने आमजनों से हाथियों के समूह से दूर रहने तथा रात्रिकालीन जंगल के किनारे स्थित घरों झोपड़ियों में ना रहने की सलाह दी है।

जंगली हाथियों से प्रभावित 
228 कृषकों को 13 लाख से 
अधिक की राशि का हुआ भुगतान


जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित फसल के नुकसानी का मुआवजा प्रकरणों पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 228 कृषकों को 13 लाख 32 हजार 971 रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार कोतमा श्री मनीष शुक्ला ने बताया है कि ग्राम भलमुड़ी के 7 कृषकों को 35 हजार रुपये, ग्राम फुलकोना के 15 किसानों को 85 हजार रुपये व ग्राम डूमरकछार के 19 कृषकों को 1 लाख 19 हजार 929 रुपये, ग्राम टांकी के 137 किसानों को 7 लाख 43 हजार रुपये, ग्राम मलगा के 50 किसानों को 3 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। तहसीलदार श्री शुक्ला ने बताया है कि जंगली हाथियों के द्वारा कृषकों के किए गए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य कर मुआवजा राशि वितरण करने की प्रक्रिया सतत की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments