Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चचानडीह बॉक्साइट खदान का कलेक्टर ने किया मुआयना दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चचानडीह में संचालित बॉक्साइट खदान का कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने भ्रमण कर खनिज बॉक्साइट के उत्पादन तथा उपयोग आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, खनिज अधिकारी आशालता वैद्य, खनि निरीक्षक व खान प्रबंधक अजीत सिंह उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने खदान के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी से अवगत होते हुए अधिकारियों को सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेते हुए जल के स्रोतों आदि पर होने वाले प्रभावों एवं पर्यावरणीय प्रबंधन किए जाने हेतु पर्याप्त वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए। विदित हो कि उक्त खदान मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम ज्वाइंट वेंचर कटनी बॉक्साइट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments