Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार इंदिरा तिराहा में सत्याग्रह आंदोलन कर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर के माध्यम से 13 सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिह मार्को ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिला अनूपपुर(म.प्र.) में दिन प्रतिदिन महंगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की समस्यायें बढती जा रही है। महंगाई व बेरोजगारी से आमआदमी का जीना दूभर हो गया है।

जिले को मूलभूत समस्याओं का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है। जन समस्याओं का सरकार व जिला प्रशासन द्वारा अनदेखा कर उन्ही कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिनसे अनैतिक तरीके से धनार्जन किया जा सके। बिना किसी डर भय के भ्रष्टाचार किया 
जा रहा है।रेत माफिया,कबाडी,सट्टा-जुआ, अवैध शराब जैसे कारोबार बी.जे.पी. सरकार में फल-फूल रहे हैं। आवागमन की गड्ढों वाली सड़कें स्वास्थ्य,शिक्षा, खाद्य एवं एवं पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से आदिवासी जनजातीय समुदाय के साथ ही जिले के आमजन परेशान हैं। अनवरत ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को लेकर आवेदन-निवेदन किये जाने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है जिससे सरकार के प्रति आमजन में आक्रोश व असंतोष का वातावरण बना हुआ है।इन सभी बातों को ध्यान में रख कर जिले की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राज्यपाल महोदय जी का ध्यान आकृष्ट कर विनम्रपूर्वक अनुरोध है कि-अनूपपुर मुख्यालय रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाये।अवरुद्ध किरर घाट मार्ग का निर्माण कार्य अतिशीघ्र किया जाये।जिले के बिगडे ट्रांसफार्मरों को अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाये।वेंकटनगर से खैरीटोला पहुंच मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।जिले में नवीन नगर परिषद डोला, डूमरकछार,बनगंवा में स्वीक्रत पदों को विज्ञापन के माध्यम से भर्ती ना कर रोस्टर का पालन ना करते हुये चुपचाप भा.ज.पा, के लोग अपने चहेतों की भर्ती करा लिये है,की गयी भर्ती की जांच की जाये।जिला पंचायत के पत्र क्र.1277/जि.पं./पीएमकेकेवाय/2019 दिनांक 08/07/2019 के सम्बंध में कार्यवाही ना करने से बच्चों व ग्रामीणों को आनेजाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है कोयलारी नाला,अंजनी नाला में पुलिया निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।
पटना से करपा सरई मार्ग स्वीकृत होने के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ ना किये जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है अतिशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये।ज.पं.जैतहरी अंतर्गत देवहरा से अमलई 03 कि.मी. सीधी सड़क का निर्माण कराया जाये। ज.पं.जैतहरी अंतर्गत ग्राम पं.मुण्डा उमरिया में आमांडांड से गूजरनाला तक 4.5 कि.मी.अंतरराजीय मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।न.पा.अनूपपुर अंतर्गत दुलहा तलाव वार्ड नं.13 से शंकर मंदिर तिराहा मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।ज.पं.जैतहरी अंतर्गत गोरेला मुख्यमार्ग से सेमरवार होते हुये मानिकपुर-गोरसी पहुंच मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।नगर पालिका अनूपपुर के आंतरिक मार्गों का निर्माण कराया जाये।ज.पं.जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा में विगत 10वर्षों से चल रहे नल जल कार्य के तहत पानी सप्लाई कराया जाये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिह मार्को के साथ ही सत्याग्रह में प्रमुख रूप जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव उमेश सिंह,महिला जिला अध्यक्ष मंजु मिश्रा, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डा चाहौन, रफी अहमद, किसान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डा. राज तिवारी,अशोक त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  रामखेलावन राठौर,सेवादल डा. अहसान अली, भगवती प्रसाद राजीव सिंह, युवा कांग्रेस पुष्पराजगढ विधान सभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को, यूथ कांग्रेस अनुपपुर विधान सभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, सतन स्वरूप दुबे, उत्तम पटेल,आदीवासी परिषद् जिला अध्यक्ष संजय कोल,हीरा सिंह टेकाम,ब्लाक अध्यक्ष सुखराम सिंह मरावी, यूथ आई टी सेल सोशल मीडिया अध्यक्ष बिरू तँबोली एवं समस्त प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य गण की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments