(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर में विभिन्न मार्गो में रखी गई गणेश प्रतिमाओं का अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम कमलेश पुरी के नेतृत्व में तहसीलदार भागीरथी लहरें ,एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, प्रभारी टीआई एवं नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक डीएन मिश्रा के साथ उनका स्टाफ भी साथ साथ रहा।एसडीएम कमलेश पुरी ने सभी पंडालों में जाकर लोगों को समझाइश दी। सभी मास्क को लगाकर ही पंडाल पर रहे एवं आने वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें जिससे तीसरी लहर से हम सब बच सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी पालन करें अन्यथा कार्यवाही भी की जा सकती है।
0 Comments