Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ हिन्दी शुद्ध सुंदर बोलेंगे तथा शुद्ध और सुंदर ही लिखेंगे

 


अनूपपुर (अंचलधारा) केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में आगामी 28 सितम्बर तक चलने वाले हिन्दी पखवाड़े का सोमवार को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार की प्रार्थना सभा के साथ शुभारम्भ हुआ।विद्यालय के हिन्दी विभाग के शिक्षकों द्वारा हिन्दी भाषा के उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा की गई साथ ही विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम संयोजिका पूजा ने बताया कि केंद्र सरकार के सभी विभागों में राजभाषा के कार्यालयीन प्रचार प्रसार के लिए आयोजित होने वाले इस समारोह में विद्यार्थियों के लिए हिन्दी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने हिन्दी भाषा के शिक्षकों तथा विद्यालय के राजभाषा प्रभारी कार्यालय प्रमुख नवीन सिंह के कार्यों को सराहा तथा शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यालय परिवार को सन्देश दिया कि हम हिंदी भाषी लोग यह संकल्प लें कि हम हिन्दी शुद्ध और सुंदर बोलेंगे तथा शुद्ध और सुंदर ही लिखेंगे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments