Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिले के जन समस्याओं को लेकर करेगी सत्याग्रह-फुंदेलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्टपिता महात्मा गांधी जी के जयंती 2 अक्टूबर 2021 को इंदिरा तिराहे पर 11.00 बजे सुबह जिला कांग्रेस कमेटी जिले में दिन प्रतिदिन बढती जा रही महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,की समस्या, महंगाई एवं बेरोजगारी के साथ ही जिले की मूलभूत समस्या का निराकरण नहीं हो पाने जैसे मुद्दे लेकर सत्याग्रह करेगी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में आम आदमी का जीना दुभर हो गया।जन समस्याओं का सरकार व जिला प्रशासन द्वारा अनदेखा कर उन्हीं कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें अनैतिक तरीके से धनार्जन किया जा सके।बिना किसी भय डर के भ्रष्टाचार किया जा रहा है रेता माफिया कबाड़ी सट्टा जुआ, अवैध शराब जैसे करोबार बीजेपी सरकार में फल फुल रहे हैं।आवागमन की सड़के ,स्वास्थ,शिक्षा, एवं पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से आदिवासी जनजाति समुदाय के साथ ही जिले के आमजन परेशान है।अनवरत ग्रामीणो द्वारा समस्याओं को लेकर आवेदन निवेदन किये जाने के बाद भी निरकारण नही किया जाता है।  जिससे सरकार के प्रति आक्रोश व अंसोतष का वातारण बना हुआ है।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 02 अक्टूबर 2021 को जन समस्याओं को लेकर सत्याग्रह किया जा रहा है जिसमें समस्याओं से परेशान सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर अपने क्षेत्र की जन समस्याओं  के साथ सत्याग्रह स्थल में पहुंचकर शामिल होंवे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस जनों से कहा है कि 02 अक्टूबर 2021 को जिले में संयुक्त रूप से कार्यक्रम होना है तथा अन्य कोई भी कार्यक्रम कांग्रेस जन द्वारा आयोजित न किया जावे।उन्होंने पत्र द्वारा समस्त विधानसभा प्रभारी अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ समस्त विधायक पूर्व विधायक कांग्रेस पक्ष, जिला-अनूपपुर (म.प्र.)समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण जिला-अनूपपुर (म.प्र.) समस्त ब्लाक अध्यक्षगण अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ जिला-अनूपपुर(म.प्र.) को सूचित किया है। साथ ही उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से पूरी सक्रियता के साथ भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments