Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के नागरिक शत-प्रतिशत टीकाकरण में करें सहभागिता कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,एडीएम, सीएमओ ने की अपील

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 4.0 को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है सभी पात्र लोग जिन्होंने अब तक कोविड-19 टीका का प्रथम डोज नहीं लगवाया है वह अनिवार्यतः टीका लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त करें। उन्होंने उन सभी का भी आव्हान किया है जिन्होंने प्रथम डोज लगवा ली है और दूसरे टीका का ड्यू होने पर भी अब तक नहीं लगवाया है वह महाअभियान का फायदा उठाते हुए टीका जरूर लगवायें।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कोविड टीकाकृत जिलेवासियों से प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगों को प्रेरित करने तथा ऐसे लोगों को कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर लाकर टीका लगवाने में अमूल्य सहयोग देने का आव्हान किया है।

कोविड के दोनो टीके 
लगवाने एसपी की अपील

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कोविड-19 के प्रथम डोज अब तक नहीं लगवाने वाले तथा जिन्होंने द्वितीय डोज समय-सीमा होने के बाद भी नहीं लगवाएं हैं उन सभी जिले के लोगों से 27 सितम्बर 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान का लाभ उठाकर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

कोविड से बचाव हेतु 
दोनो डोज जरूरी-एडीएम

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिले के सभी पात्र लोगों से कोविड-19 के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने उन सभी लोगों से जिन्होंने टीका के दोनो डोज लगवा लिए हैं उन्हें प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगों को टीकाकृत कराने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया है।

दोनों डोज सुरक्षा के 
लिए आवश्यक सीएमओ

अनूपपुर एवं कोतमा नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास मिश्रा ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि शत प्रतिशत लोग आज लगने वाले महा अभियान में छूटे हुए सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड-19 से बचाव के लिए सभी को दोनों डोज लगवाना आवश्यक है जो सुरक्षा की गारंटी के रूप में काम करेगा।

Post a Comment

0 Comments