(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं मंत्री सुश्री मीना सिंह के संयुक्त प्रयास से अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा अनूपपुर,पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में नवीन छात्रावास भवन निर्माण हेतु करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। अनूपपुर जिले के निर्माता जन जन के नेता एवं प्रदेश में अनूपपुर जिले की विशेष पहचान बनाने वाले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी जब भी जिले के
दौरे में आते हैं कुछ ना कुछ विकास के कार्यों की सौगात करोड़ों में लेकर आते हैं।इस बार अपने दौरे के दौरान अनूपपुर जिले के तीनों विकासखंड अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिलाने के मकसद से अति गरीब आदिवासी बालक बालिकाओं के नए छात्रावास भवन की स्वीकृति करोड़ों रुपए में लेकर आए हैं।ज्ञातव्य हो कि लंबे समय से छात्रावासों की कमी जो अनूपपुर जिले में महसूस की जा रही थी उस कमी को पूरा करते हुए अनूपपुर विधानसभा के विधायक और मध्यप्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंत्री सुश्री मीना सिंह से अनूपपुर जिले के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत कराई है।मंत्री बनने के बाद से लगातार मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के विकास के लिए निरंतर बड़े-बड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं।
जिसका परिणाम है कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार भवन के निर्माण हेतु बड़ी धनराशि जारी कराने में सफल हुए हैं।जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के लिए जो राशि स्वीकृत की गई है
उनमें आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अमदरी नवीन भवन हेतु 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भेजरी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास फुनगा नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास
चोलना नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पोडी चोड़ी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कोतमा नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास जैतहरी 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास कोतमा नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 2 नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर संयुक्त कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन छात्रावास भवन हेतु 333.31 करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।इसके साथ ही अनूपपुर महाविद्यालय कन्या छात्रावास हेतु 220.80 करोड़ रुपए 50 सीटर स्वीकृत किया गया।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयासों से अनूपपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनजाति कार्य विभाग द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों के लिए अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ विद्यालयों का चयन किया गया है।जिसके लिए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।इस तरह अनूपपुर जिले के लिए 21 करोड़ 26 लाख 16 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति कल्याण विकास विभाग से स्वीकृत शा.उ.मा.वि. हाई स्कूलों का स्वीकृत नवीन भवनों एवं कक्ष की राशि का विधानसभावार विवरण इस प्रकार है-विधानसभा अनूपपुर के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. बम्हनी नवीन भवन- 337.94,शा.कन्या उ.मा.वि. खूंटाटोला 10 कक्ष-185.39,शा.कन्या उ.मा.वि. जमुना कालरी नवीन भवन- 337.94 इस प्रकार अनूपपुर में स्वीकृत कुल राशि 861.27 रुपए है।
वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शा.कन्या उ.मा.वि. कन्या वेंकटनगर -10 कक्ष-185.39,शा.उ.मा.वि. बालक वेनीवारी - नवीन भवन-337.94,शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी -10 कक्ष -185.39,शा.उ.मा.वि. लखौरा -10 कक्ष - 185.39,शा.उ.मा.वि. इटौर 10 कक्ष -185.39 10 कक्ष-185.39,शा.उ.मा.वि.दमेहडी 10 कक्ष-185.39 रुपए हैं। इस प्रकार पुष्पराजगढ में स्वीकृत राशि कुल- 1264.89 रुपए है।कुल अनूपपुर जिले में स्वीकृत राशि 21 करोड़ 26 लाख 16 हजार रुपए है।
तो वही पूर्व में विद्यालय भवन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी धनराशि स्वीकृत कराने में बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले को एक बड़ी सौगात दी है।बजट की स्वीकृति होने पर बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयास की सराहना करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से अनूपपुर जिले के वह सभी विकास कार्य गतिमान हो रहे हैं जिनकी आम जनता को आवश्यकता थी।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुरूप जनहित के कार्य हो रहे हैं और उसी कड़ी में छात्रावासों के लिए स्वीकृत किए गए बजट तमाम विद्यालयों के छात्रों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जब भी अनूपपुर आगमन होता है उससे पहले कोई ना कोई बड़ी सौगात वह लेकर आते हैं और इस बार अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के नवीन भवन निर्माण हेतु एक बड़ी धनराशि लेकर आए जो काबिले तारीफ है।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
दौरे में आते हैं कुछ ना कुछ विकास के कार्यों की सौगात करोड़ों में लेकर आते हैं।इस बार अपने दौरे के दौरान अनूपपुर जिले के तीनों विकासखंड अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिलाने के मकसद से अति गरीब आदिवासी बालक बालिकाओं के नए छात्रावास भवन की स्वीकृति करोड़ों रुपए में लेकर आए हैं।ज्ञातव्य हो कि लंबे समय से छात्रावासों की कमी जो अनूपपुर जिले में महसूस की जा रही थी उस कमी को पूरा करते हुए अनूपपुर विधानसभा के विधायक और मध्यप्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंत्री सुश्री मीना सिंह से अनूपपुर जिले के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत कराई है।मंत्री बनने के बाद से लगातार मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के विकास के लिए निरंतर बड़े-बड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं।
जिसका परिणाम है कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार भवन के निर्माण हेतु बड़ी धनराशि जारी कराने में सफल हुए हैं।जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के लिए जो राशि स्वीकृत की गई है
उनमें आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अमदरी नवीन भवन हेतु 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भेजरी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास फुनगा नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास
चोलना नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पोडी चोड़ी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कोतमा नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास जैतहरी 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास कोतमा नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 2 नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी नवीन भवन 333.31,आदिवासी सीनियर संयुक्त कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन भवन 333.31, आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन छात्रावास भवन हेतु 333.31 करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।इसके साथ ही अनूपपुर महाविद्यालय कन्या छात्रावास हेतु 220.80 करोड़ रुपए 50 सीटर स्वीकृत किया गया।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयासों से अनूपपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनजाति कार्य विभाग द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों के लिए अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ विद्यालयों का चयन किया गया है।जिसके लिए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।इस तरह अनूपपुर जिले के लिए 21 करोड़ 26 लाख 16 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति कल्याण विकास विभाग से स्वीकृत शा.उ.मा.वि. हाई स्कूलों का स्वीकृत नवीन भवनों एवं कक्ष की राशि का विधानसभावार विवरण इस प्रकार है-विधानसभा अनूपपुर के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. बम्हनी नवीन भवन- 337.94,शा.कन्या उ.मा.वि. खूंटाटोला 10 कक्ष-185.39,शा.कन्या उ.मा.वि. जमुना कालरी नवीन भवन- 337.94 इस प्रकार अनूपपुर में स्वीकृत कुल राशि 861.27 रुपए है।
वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शा.कन्या उ.मा.वि. कन्या वेंकटनगर -10 कक्ष-185.39,शा.उ.मा.वि. बालक वेनीवारी - नवीन भवन-337.94,शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी -10 कक्ष -185.39,शा.उ.मा.वि. लखौरा -10 कक्ष - 185.39,शा.उ.मा.वि. इटौर 10 कक्ष -185.39 10 कक्ष-185.39,शा.उ.मा.वि.दमेहडी 10 कक्ष-185.39 रुपए हैं। इस प्रकार पुष्पराजगढ में स्वीकृत राशि कुल- 1264.89 रुपए है।कुल अनूपपुर जिले में स्वीकृत राशि 21 करोड़ 26 लाख 16 हजार रुपए है।
तो वही पूर्व में विद्यालय भवन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी धनराशि स्वीकृत कराने में बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले को एक बड़ी सौगात दी है।बजट की स्वीकृति होने पर बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयास की सराहना करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से अनूपपुर जिले के वह सभी विकास कार्य गतिमान हो रहे हैं जिनकी आम जनता को आवश्यकता थी।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुरूप जनहित के कार्य हो रहे हैं और उसी कड़ी में छात्रावासों के लिए स्वीकृत किए गए बजट तमाम विद्यालयों के छात्रों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जब भी अनूपपुर आगमन होता है उससे पहले कोई ना कोई बड़ी सौगात वह लेकर आते हैं और इस बार अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के नवीन भवन निर्माण हेतु एक बड़ी धनराशि लेकर आए जो काबिले तारीफ है।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
0 Comments