महाकाल सेल बाजार
हैण्डलूम हण्डीक्राफ्ट का शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहर में मनोरंजन के लिए ऐसे कोई साधन नहीं है जिससे लोग एक ही स्थान पर आकर अपना मनोरंजन कर सके।आज शहर के मध्य में महाकाल सेल बाजार हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट का शुभारंभ हो रहा है इसमें सिर्फ बड़े ही नहीं यहां पर आकर बच्चे भी मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे।
उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश द्विवेदी ने महाकाल सेल बाजार हैण्डलूम हण्डीक्राफ्ट का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात फीता काटकर मेले को आम लोगों के लिए मनोरंजन करने के लिए
खोल दिया।पूर्व नप अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने मेले का पूरा अवलोकन किया और बच्चों के लिए आए मिकी माउस का जायजा लिया जहां बच्चे अपना भरपूर मनोरंजन करेंगे।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा की यह खुशी की बात है कि शहर का प्रमुख साप्ताहिक समाचार पत्र अंचलधारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है निश्चित ही यह मेला मनोरंजन से भरपूर रहेगा।उन्होंने महाकाल सेल बाजार हैण्डलूम हण्डीक्राफ्ट के मालिक दीपक वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने शहर के लोगों को मनोरंजन देने के लिए अनूपपुर शहर का चुनाव किया।पूर्व नप अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने लोगों से अपील की कि मनोरंजन तो करें लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी करें कोरोना अभी गया नहीं है इससे
पूरी सावधानी जरूरी है।कोविड 19 के प्रोटोकॉल के साथ दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का सभी लोग पालन करें। उन्होंने कहा कि मेले में भारत के मास्टर द्वारा हाथों से निर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं की भव्य और विशाल प्रदर्शनी देखते ही बनती है।साथ ही एवं कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से असम तक सारे भारत क्राफ्ट एक ही स्थान पर उपलब्ध है चाहे सहारनपुर का फर्नीचर, जयपुर मार्बल मंदिर, तुलसी पोर्ट, टेरा कोटा भदोई के कारपेट, बच्चों के खिलौने, दरिया, बेडशीट, कुशन, कवर, लखनवी चिकन सूट्स, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, मेरठ की खादी,ज्योतिष नग-नगीने कुर्ता- पैजामा,किचन वेयर, जींस टी-शर्ट एवं स्कर्ट, राजस्थानी मोजड़ी, त्रबंगाली साड़ी, खुर्जा की क्राकरी, गुजराजी चनिया-चोली, पानीपत के कंबल रजाईयाँ, लाख की चूड़ियाँ, जैकेट्स स्वेटर एवं बुलेन, लेडीज कुर्ता बनारसी साड़ी,छिन्दवाडा पतालकोट की जड़ीबूटियां,कॉटन शर्ट एवं टी-शर्ट,अन्य हजारों कलात्मक बस्तुएं,
बीकानेर नमकीन-पापड़ ,अचार-मरब्बे,लेदर बैग सभी एक छत के नीचे उपलब्ध होना शहर के लिए एक उपहार ही है।उन्होंने शहर सहित जिले भर के लोगों से अपील की कि मनोरंजन के लिए मेले में अवश्य पहुंचे लेकिन बिना मास्क लगाएं ना आए। अपने आप को सुरक्षित रखें एवं लोगों को सुरक्षित रखें यह अति आवश्यक है।
0 Comments