(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तगर्त पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतगर्त नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन के साथ-साथ प्रथम रिफिल एवं स्टोक (हॉट प्लेट) निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर तथा गैस एजेंसी स्तर पर पात्र हितग्राहियों के आवेदन फामर् भरवाये जाएंगे।
पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रिया समय से पूवर् कराने के निदेर्ष दिए गए हैं। उज्जवला योजना के तहत जिले को शासन द्वारा निधार्रित किए गए 52 हजार 851 के लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा प्रचार प्रसार कराये जाने के निदेर्श दिए गए हैं। जिससे पात्र हितग्राही उज्जवला योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतगर्त महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु मानक प्रारूप में विधिवत हस्ताक्षर एवं फोटो युक्त के.वाय.सी.फामर्, पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण पत्र, आवेदिका के आधार की प्रति, परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों के आधार की प्रति, आवेदिका के बैंक खाते का विवरण, राशन काडर् अथवा समग्र आईडी, यदि आवेदिका उपरोक्त अ(2) अंतगर्त 7 श्रेणियों से संबंध रखती है, पात्र श्रेणी का प्रमाण पत्र, गरीब गृहस्थी से संबंधित होने के दावे के रूप में 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र जमा किये जा सकेगें।
पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रिया समय से पूवर् कराने के निदेर्ष दिए गए हैं। उज्जवला योजना के तहत जिले को शासन द्वारा निधार्रित किए गए 52 हजार 851 के लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा प्रचार प्रसार कराये जाने के निदेर्श दिए गए हैं। जिससे पात्र हितग्राही उज्जवला योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतगर्त महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु मानक प्रारूप में विधिवत हस्ताक्षर एवं फोटो युक्त के.वाय.सी.फामर्, पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण पत्र, आवेदिका के आधार की प्रति, परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों के आधार की प्रति, आवेदिका के बैंक खाते का विवरण, राशन काडर् अथवा समग्र आईडी, यदि आवेदिका उपरोक्त अ(2) अंतगर्त 7 श्रेणियों से संबंध रखती है, पात्र श्रेणी का प्रमाण पत्र, गरीब गृहस्थी से संबंधित होने के दावे के रूप में 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र जमा किये जा सकेगें।
विभिन्न कार्यों हेतु कमिश्नर द्वारा जिले हेतु
34 लाख 55 हजार रूपये की स्वीकृति जारी
अनूपपुर (अंचलधारा) कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने जिला स्थापना योजना मद से अनूपपुर जिले हेतु 34 लाख 55 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। जिन कार्यों हेतु उक्त राशि स्वीकृत की है उनमें कलेक्टर निवास सह कायार्लय भवन अनूपपुर में विद्युतीकरण हेतु 3 लाख 60 हजार रूपए, संयुक्त कलेक्ट्रेट कायार्लय अनूपपुर के बाथरूम में चौखट, दरवाजा, टाइल्स एवं रिकॉर्ड रूम में लोहे के रैक हेतु 9 लाख 87 हजार, तहसील कायार्लय अनूपपुर के रिकॉर्ड रूम की मरम्मत एवं लोहा रैक तथा विद्युतीकरण हेतु 8 लाख 8 हजार रुपये, तहसील पुष्पराजगढ़ के प्लास्टर, टाइल्स, खिड़की, दरवाजा, मरम्मत हेतु 8 लाख 98 हजार, तहसील कायार्लय भवन राजेंद्रग्राम में विद्युतीकरण हेतु 2 लाख 89 हजार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेंद्रग्राम निवास भवन में विद्युतीकरण हेतु 1 लाख13 हजार रुपए। इस प्रकार कुल 34 लाख 55 हजार की राशि स्वीकृत की है तथा कायर्पालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग अनूपपुर को निमार्ण एजेंसी नियुक्त किया गया है।

0 Comments